नाइजीरिया में नौका पलटने के बाद कम से कम 40 लोग हुए लापता: अधिकारी |

नाइजीरिया में नौका पलटने के बाद कम से कम 40 लोग हुए लापता: अधिकारी

नाइजीरिया में नौका पलटने के बाद कम से कम 40 लोग हुए लापता: अधिकारी

:   Modified Date:  September 15, 2024 / 09:55 PM IST, Published Date : September 15, 2024/9:55 pm IST

अबूजा, 15 सितंबर (एपी) नाइजीरिया के उत्तर पश्चिम हिस्से में एक नदी में नौका दुर्घटना में कम से कम 40 लोग डूब गये। राष्ट्रपति बोला टिनुबू ने रविवार को यह जानकारी दी।

टिनुबू ने एक बयान में बताया कि जामफारा प्रांत में किसान अपनी जमीन पर जाने की कोशिश कर रहे थे, उसी दौरान यह हादसा हुआ।

राष्ट्रपति ने पीड़ितों के लिए सहयोग का वादा किया है तथा आपात एजेंसियों को इस दुर्घटना का आकलन करने का निर्देश दिया।

जामफारा के पुलिस प्रवक्ता याजिद अबूबकर ने बताया कि शनिवार को यह हादसा हुआ, जिसके बाद पांच लोगों को बचा लिया गया, लेकिन 40 लोग अब भी लापता हैं।

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि जब यह नौका डूबी, तब कितने लोग उसपर सवार थे।

एपी राजकुमार दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)