बैंकॉक, नौ जनवरी (एपी) म्यांमा में हथियारबंद अल्पसंख्यक जातीय समूह के नियंत्रण वाले एक गांव पर सेना के हवाई हमले में कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई और लगभग 20 अन्य घायल हो गए। जातीय समूह और एक स्थानीय परमार्थ संस्था के पदाधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पदाधिकारियों ने दावा किया कि हवाई हमले से लगी आग में सैकड़ों घर जलकर खाक हो गए। उन्होंने बताया कि हमला बुधवार को रामरी द्वीप पर क्यौक नी माव गांव में हुआ, जो पश्चिमी रखाइन प्रांत में अल्पसंख्यक जातीय समूह ‘अराकान सेना’ के नियंत्रण वाला क्षेत्र है। हालांकि, सेना ने इलाके में किसी हमले की पुष्टि नहीं की है।
गांव की स्थिति की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की जा सकी है, क्योंकि क्षेत्र में इंटरनेट और मोबाइल फोन सेवा तक पहुंच लगभग बाधित है।
म्यांमा फरवरी 2021 में आंग सान सू ची की निर्वाचित सरकार के तख्तापलट के बाद से ही हिंसा से जूझ रहा है। सेना के शांतिपूर्ण विरोध-प्रदर्शनों को कुचलने के लिए बल प्रयोग करने के बाद सैन्य शासन के कई विरोधियों ने हथियार उठा लिए और देश के ज्यादातर हिस्सों में सेना और प्रदर्शनकारियों के बीच टकराव बरकरार है।
एपी पारुल पवनेश
पवनेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खबर म्यांमा हमला
1 hour agoखबर लेबनान राष्ट्रपति
1 hour ago