Extremist Group Attack on Burkina Faso Border

खेतों में काम कर रहे थे ग्रामीण, तभी बरसने लगी गोलियां, देखते ही देखते 26 लोगों की बिछ गई लाशें

Extremist Group Attack on Burkina Faso Border

Edited By :   Modified Date:  July 23, 2024 / 11:04 AM IST, Published Date : July 23, 2024/9:37 am IST

बमाको: Extremist Group Attack बुर्किना फासो की सीमा के समीप माली के मध्य क्षेत्र के एक गांव पर एक सशस्त्र समूह द्वारा किए गए हमले में कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई। एक सरकारी अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

Read More : Union Budget 2024: इन 5 वित्त मंत्रियों ने बदल दी थी देश की इकोनॉमी की दशा और दिशा, हुए थे ये बड़े ऐलान, देखते रह गई थी दुनिया 

Extremist Group Attack बैंकोस कस्बे के मेयर मौलाये गुइंडो ने बताया कि डेंबो गांव में हमलावरों ने रविवार शाम को ग्रामीणों पर उस समय हमला कर दिया, जब उनमें से अधिकतर लोग अपने खेतों में काम कर रहे थे। देश की सैन्य सरकार उत्तरी क्षेत्र में हिंसा को रोकने के लिए संघर्ष कर रही है। मध्य माली में ऐसे हमले लगातार बढ़ रहे हैं।

Read More : Union Budget 2024 Live News and Updates 23 July 2024: बस शुरू होने वाला है वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण, यहां पढ़ें सभी अपडेट्स 

रविवार के हुए हमले की जिम्मेदारी किसी भी समूह ने नहीं ली है, लेकिन इसके पीछे अल-कायदा से जुड़े चरमपंथी संगठन ‘जेएनआईएम’ का हाथ माना जा रहा है जो क्षेत्र के ग्रामीणों को अक्सर निशाना बनाता है। विद्रोहियों ने जुलाई में भी इसी तरह एक विवाह समारोह पर हमला किया था और कम से कम 21 लोगों की हत्या कर दी थी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp