At least 22 killed in rebel attack in eastern Congo

इस्लामिक स्टेट से संबंध रखने वाले आतंकवादियों ने 22 लोगों को उतारा मौत के घाट, दिनदहाड़े दिया वारदत को अंजाम

इस्लामिक स्टेट से संबंध रखने वाले आतंकवादियों ने 22 लोगों को उतारा मौत के घाट, दिनदहाड़े दिया वारदत को अंजाम! rebel attack in eastern Congo

Edited By :   Modified Date:  April 9, 2023 / 10:13 AM IST, Published Date : April 9, 2023/10:03 am IST

गोमा:  rebel attack in eastern Congo पूर्वी कांगो में चरमपंथी विद्रोहियों के हमले में कम से कम 22 आम नागरिकों की मौत हो गई। स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी। समूह का इस सप्ताह में यह दूसरा बड़ा घातक हमला है।

Read More: एक के बाद एक हुए लगातार 4 निलंबन, निर्माण कार्य में अनियमितता के चलते लिया एक्शन 

rebel attack in eastern Congo ओइचा के मेयर निकोलस कम्बाले ने बताया कि आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट से संबंध रखने वाले ‘एलाइड डेमोक्रेटिक फोर्सेस’ (एडीएफ) के लोगों ने शुक्रवार देर शाम उत्तरी किवु प्रांत के बेनी क्षेत्र में लोगों पर हमला किया।

Read More: Maharashtra Covid Cases: कोरोना से 1 और संक्रमित की मौत, पूरे प्रदेश में एक ही दिन में मिले 600 से अधिक नए मरीज

उन्होंने शनिवार को कहा, ‘‘दुश्मन ने बेरहमी से उनकी हत्या कर दी।’’ कम्बाले ने बताया कि इस हमले में कम से कम 22 आम नागरिकों की मौत हो गई।

Read More: दर्दनाक हादसे का शिकार हुए मां पूर्णागिरी के दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालु, देखकर कांप उठी लोगों की रूह

इससे कुछ दिन पहले, एडीएफ ने इटुरी में इरुमु और मांबासा क्षेत्रों के बीच महिलाओं और बच्चों सहित 30 से अधिक आम नागरिकों की हत्या कर दी थी।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक