China Nursing Home Fire/ Image source: IBC24 File photo
China Nursing Home Fire: बीजिंग। उत्तरी चीन के हेबेई प्रांत से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक नर्सिंग होम में आग लगने से 20 लोगों की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक, चेंग्दे शहर के लोंगहुआ काउंटी में मंगलवार रात करीब 9 बजे आग लगी।
20 लोगों की मौत की पुष्टि
सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ ने स्थानीय अधिकारियों के हवाले से बताया कि, बुधवार सुबह तक कुल 20 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। शिन्हुआ ने बताया कि, नर्सिंग होम में आग लगने के बाद सुरक्षित निकाले गए लोगों को आगे की निगरानी और उपचार के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आग लगने के कारणों की जांच जारी
फिलहाल कितने लोग घायल हैं इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि वे पूरी स्थिति की जांच कर रहे हैं और इस दुर्घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।