पेशावर, 25 दिसंबर (एपी) पाकिस्तान द्वारा मंगलवार को पड़ोसी देश अफगानिस्तान में किए गए हवाई हमलों में महिलाओं और बच्चों समेत आम लोगों की जान चली गई। अफगानिस्तान के नागरिकों और पाकिस्तानी तालिबान ने बुधवार को यह जानकारी दी।
नाम न उजागर करने की शर्त पर पाकिस्तान के सुरक्षा अधिकारियों ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि मंगलवार का अभियान अफगानिस्तान की सीमा से सटे पकतीका प्रांत में पाकिस्तानी तालिबान के एक संदिग्ध प्रशिक्षण शिविर को नष्ट करने और आतंकवादियों के सफाए के लिए चलाया गया था।
स्थानीय निवासियों ने ‘एपी’ के एक संवाददाता को फोन पर बताया कि कम से कम 13 की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। निवासियों ने बताया कि घायलों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है।
इस बीच, पाकिस्तानी तालिबान या तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के प्रवक्ता मोहम्मद खुरासानी ने एक बयान में दावा किया कि हमलों में 27 महिलाओं और बच्चों सहित 50 लोगों की जान चली गई है।
पाकिस्तान ने हमलों पर कोई टिप्पणी नहीं की है। हालांकि, बुधवार को पाकिस्तानी सेना ने कहा कि खुफिया जानकारी के आधार पर रातभर चले अभियान में सुरक्षा बलों ने पूर्वी अफगानिस्तान के पकतीका प्रांत के दक्षिण वजीरिस्तान जिले में 13 आतंकवादियों को मार गिराया।
इन हमलों से दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ने की आशंका है।अफगानिस्तान की सत्तारूढ़ तालिबान सरकार ने हमले की निंदा करते हुए मंगलवार को कहा कि अधिकांश पीड़ित वजीरिस्तान क्षेत्र के शरणार्थी थे और उसने जवाबी कार्रवाई का संकल्प लिया।
एपी खारी माधव
माधव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खबर अफगान पाक तालिबान
19 mins agoनेपाल में ईसाई समुदाय धूमधाम से मना रहा क्रिसमस
25 mins ago