बेलग्रेड, एक नवंबर (एपी) सर्बिया के नोवी सेड शहर में शुक्रवार को एक रेलवे स्टेशन की कंक्रीट की छत गिरने से कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई।
गृह मंत्री इविका डेसिस ने कहा कि कम से कम तीन लोगों को गंभीर रूप से घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एंबुलेंस के साथ-साथ दूसरी आपात सेवाओं की टीम घटनास्थल पर भेजी गई हैं और बुल्डोजर से मलबे को हटाकर लोगों की तलाश की जा रही है।
निगरानी कैमरों की फुटेज में लोग छत के नीचे बेंच पर बैठे दिख रहे हैं, जो अचानक गिरती हुई दिखाई दे रही है। इमारत की हाल ही में मरम्मत की गई थी।
एपी
देवेंद्र धीरज
धीरज
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
ब्राजील : बस और ट्रक की टक्कर में 22 लोगों…
48 mins agoखबर मोदी कुवैत प्रवासी भारतीय 10
1 hour agoखबर मोदी कुवैत प्रवासी भारतीय नौ
1 hour ago