चीन में बस ने छात्रों को टक्कर मारी, कम से कम 10 लोग हताहत |

चीन में बस ने छात्रों को टक्कर मारी, कम से कम 10 लोग हताहत

चीन में बस ने छात्रों को टक्कर मारी, कम से कम 10 लोग हताहत

:   Modified Date:  September 3, 2024 / 09:35 AM IST, Published Date : September 3, 2024/9:35 am IST

बीजिंग, तीन सितंबर (एपी) पूर्वी चीन में मंगलवार को एक बस ने छात्रों के एक समूह को टक्कर मार दी, जिसके कारण कम से कम 10 लोग हताहत हो गए। सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी।

‘शिंहुआ’ समाचार एजेंसी ने बताया कि छात्र सुबह करीब सात बजे शांदोंग प्रांत के ताईआन शहर में एक स्कूल के मुख्य द्वार पर खड़े थे।

उसने बताया कि हादसे में शामिल बस को छात्रों को लाने-ले जाने के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया था। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

चीन में स्कूल बस में क्षमता से अधिक छात्रों को लाना-ले जाना और खराब तरीके से डिजाइन की गई इमारतों समेत अन्य मुद्दों के कारण स्कूल संबंधी सुरक्षा लंबे समय से चिंता का विषय बनी हुई है।

एपी

सिम्मी पारुल

पारुल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)