Asteroid BU 2023 will pass close to the earth : दुनिया भर के लोगो के लिए 27 जनवरी की रात क़यामत की रात होगी. आज पृथ्वी के करीब से एक एस्टरॉयड यानी क्षुद्र ग्रह गुजरेगा. यह पृथ्वी के करीब से गुजरने वाला अबतक का सबसे करीबी क्षुद्र ग्रह होगा. धरती से इसकी निकटतम दूरी महज 2200 मील यानी 36000 किमी होगी. हालांकि वैज्ञानिकों का कहना हैं की इसे घबराने की जरूरत नहीं हैं क्योंकि फिलहाल यह पृथ्वी से टकराने वाला नहीं हैं. इसके बावजूद यदि यह पृथ्वी के ग्रैविटी के संपर्क में आया तो यह टुकड़ो में बंट जायेगा और धरती पर गिरने से पहले जल जाएगा. बावजूद इसके नासा और इसरो के वैज्ञानिकों की पैनी नजर इस क्षुद्र ग्रह पर बनी हुई हैं.
Read more : राजधानी में 8वीं की छात्रा से गैंगरेप, नशीली गोली खिलाकर दो आरोपियों ने मिटाई हवस
2023 BU दिया गया है नाम
Asteroid BU 2023 will pass close to the earth : इस एस्टेरॉयड की खोज खगोलशास्त्री गेनेडी बोरिसोव ने शनिवार को की. बोरिसोव ने साल 2019 में एक इंटरस्टेलर धूमकेतु 21/बोरिसोव की खोज की थी. इस एस्टेरॉयड को 2023 BU नाम दिया गया है. इसका आकार 3.5 मीटर और 8.5 मीटर का है. बताया जा रहा है कि ये धरती के इतना करीब आएगा, जितना अब तक बहुत ही कम एस्टेरॉयड आए हैं.
Read more : वेस्ट बैंक हमले के बाद इजराइल, गाजा के लड़ाकों के बीच गोलीबारी
3 दिनों में वैज्ञानिकों ने जुटाई जानकारी
Asteroid BU 2023 will pass close to the earth : पिछले 3 दिनों में दुनियाभर के खगोलविदों ने दर्जनों बार इसकी जानकारी हासिल की. जिससे इस एस्टेरॉयड ऑर्बिट को समझने में मदद मिली. धरती के गुरुत्वाकर्षण के प्रभाव में आने के बाद इसका रास्ता तेजी से बदलेगा. नासा के मुताबिक ये सूर्य की परिक्रमा करने की बजाय 425 दिनों तक चलने वाले अंडाकार ऑर्बिट में चला जाएगा.
रूस में जेल में बंद अमेरिकी को जासूसी के जुर्म…
4 hours ago