इस्लामाबाद: Army officer appointed head of anti-corruption watchdog पाकिस्तान ने शनिवार को एक सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी को देश की भ्रष्टाचार रोधी निगरानी संस्था का प्रमुख नियुक्त किया। विधि मंत्रालय द्वारा जारी एक अधिसूचना में यह जानकारी दी गई। राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) के पूर्व अध्यक्ष आफताब सुल्तान के इस्तीफा देने के कुछ दिनों बाद यह नियुक्ति हुई है। सुल्तान ने तब इस्तीफा दे दिया था जब उन्हें संघीय सरकार द्वारा “कुछ चीजें” करने के लिए कहा गया, जो “उन्हें अस्वीकार्य” थीं।
Army officer appointed head of anti-corruption watchdog प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता राजा रियाज के बीच शनिवार को हुए विचार-विमर्श के बाद पाकिस्तानी सेना के पूर्व कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) नजीर अहमद बट को एनएबी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। अखबार के मुताबिक लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्ति) बट 67वें पीएमए लॉन्ग कोर्स से हैं। वह पेशावर कोर कमांडर के रूप में काम कर चुके हैं। कैबिनेट द्वारा उनके नाम को मंजूरी दिए जाने के बाद कानून और न्याय मंत्रालय ने अधिसूचना जारी की।
इजराइल के रक्षा मंत्री ने हमास नेता की हत्या की…
2 hours ago