फिर ड्रोन दिखने पर सेना की अग्रिम इकाइयां दक्षिण कोरिया पर हमले के लिए तैयार: उत्तर कोरिया |

फिर ड्रोन दिखने पर सेना की अग्रिम इकाइयां दक्षिण कोरिया पर हमले के लिए तैयार: उत्तर कोरिया

फिर ड्रोन दिखने पर सेना की अग्रिम इकाइयां दक्षिण कोरिया पर हमले के लिए तैयार: उत्तर कोरिया

Edited By :  
Modified Date: October 13, 2024 / 10:21 PM IST
,
Published Date: October 13, 2024 10:21 pm IST

सियोल, 13 अक्टूबर (एपी) उत्तर कोरिया ने रविवार को कहा कि उसने दक्षिण कोरिया पर हमला करने के लिए अपनी सेना की अग्रिम इकाइयों को तैयार रहने के लिए कहा है। उसने अपने इस बयान से दक्षिण कोरिया पर दबाव बढ़ा दिया है।

उत्तर कोरिया का कहना है कि दक्षिण कोरिया ने उसकी राजधानी प्योंगयांग पर ड्रोन उड़ाये।

दक्षिण कोरिया ने इस बात की पुष्टि करने से इनकार किया है कि उसने ड्रोन भेजे थे या नहीं। लेकिन उसने चेतावनी दी कि यदि उसके नागरिकों की सुरक्षा खतरे में पड़ती है तो वह उत्तर कोरिया को दंडित करेगा।

उत्तर कोरिया ने शुक्रवार को दक्षिण कोरिया पर आरोप लगाया था कि उसने प्रचार संबंधी पर्चे गिराने के लिए उसकी राजधानी पर ड्रोन उड़ाये। उसने धमकी दी कि यदि ऐसी घटना फिर हुई तो वह जबर्दस्त कार्रवाई करेगा।

सरकारी मीडिया में छपे बयान में उत्तर कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि सेना ने दक्षिण कोरिया की सीमा से सटे क्षेत्र में तैनात ‘तोपखाना’ और अन्य सैन्य इकाइयों को प्राथमिक अभियान संबंधी आदेश दे दिया है और उन्हें ‘निशाना दागने के लिए पूरी तरह तैयार करने’ के लिए कहा है।

बयान के मुताबिक मंत्रालय के अज्ञात प्रवक्ता ने बताया कि उत्तर कोरिया की सेना ने अपनी संबंधित इकाइयों को आदेश दिया है कि यदि दक्षिण कोरिया अपने ड्रोनों को फिर सीमापार भेजता है तो वे इस स्थिति में अज्ञात शत्रु लक्ष्यों पर तत्काल निशाना साधने के लिए पूरी तरह कमर कस लें।

एपी

राजकुमार संतोष

संतोष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)