काहिरा, एक फरवरी (एपी) शक्तिशाली अरब देशों ने फलस्तीनी लोगों को गाजा से पड़ोसी देशों मिस्र और जॉर्डन स्थानांतरित करने संबंधी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सुझाव को अस्वीकार कर दिया है।
मिस्र, जॉर्डन, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, कतर, फलस्तीनी प्राधिकरण और अरब लीग ने विदेश मंत्रियों की बैठक के बाद शनिवार को एक संयुक्त बयान जारी किया।
उन्होंने कहा कि वे गाजा और कब्जे वाले वेस्ट बैंक से फलस्तीनी लोगों को बाहर निकालने की किसी भी योजना को अस्वीकार करते हैं।
बयान में आगाह किया गया है कि ऐसी योजनाएं ‘‘क्षेत्र की स्थिरता के लिए खतरा हैं, संघर्ष के बढ़ने की आशंका है तथा शांति और सह-अस्तित्व की संभावनाओं को कमजोर करता है।’’
एपी देवेंद्र दिलीप
दिलीप
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)