ए आर रहमान कमला हैरिस के लिए एक संगीत कार्यक्रम में प्रस्तुति देंगे |

ए आर रहमान कमला हैरिस के लिए एक संगीत कार्यक्रम में प्रस्तुति देंगे

ए आर रहमान कमला हैरिस के लिए एक संगीत कार्यक्रम में प्रस्तुति देंगे

Edited By :  
Modified Date: October 11, 2024 / 03:01 PM IST
,
Published Date: October 11, 2024 3:01 pm IST

(ललित के झा)

वाशिंगटन, 11 अक्टूबर (भाषा) संगीतकार ए आर रहमान अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए कमला हैरिस की ऐतिहासिक उम्मीदवारी का जश्न मनाने के वास्ते एक लाइव संगीत कार्यक्रम में प्रस्तुति देंगे। चंदा जुटाने वाली एक भारतीय-अमेरिकी संस्था ने यह जानकारी दी।

‘एशियन अमेरिकन पैसिफिक आइलैंडर्स (एएपीआई) विक्ट्री फंड’ ने बृहस्पतिवार शाम को यह जानकारी साझा की।

एएपीआई ने अगले महीने होने वाले चुनाव के लिए कमला हैरिस का समर्थन किया है।

एएपीआई विक्ट्री फंड ने घोषणा की, ‘ए आर रहमान के साथ एक बहुत ही खास शाम। राष्ट्रपति पद के लिए कमला हैरिस की ऐतिहासिक उम्मीदवारी का जश्न मनाने के लिए ए आर रहमान के साथ विश्व स्तरीय लाइव संगीत समारोह का आनंद लें, जो सीधे आपके घर पर स्ट्रीम किया जाएगा।’

इस आयोजन के लिए कोई तारीख तय नहीं की गई है और रहमान ने अभी तक सोशल मीडिया पर इसके बारे में कोई पोस्ट नहीं किया है।

भाषा योगेश वैभव

वैभव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)