टुल्सा में 1921 के जातीय नरसंहार के पीड़ितों के अवशेषों की तलाश, 1 और शव बरामद | Another body recovered while searching for remains of victims of 1921 ethnic genocide in Tulsa

टुल्सा में 1921 के जातीय नरसंहार के पीड़ितों के अवशेषों की तलाश, 1 और शव बरामद

टुल्सा में 1921 के जातीय नरसंहार के पीड़ितों के अवशेषों की तलाश, 1 और शव बरामद

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:18 PM IST
,
Published Date: October 23, 2020 4:11 am IST

ओकलाहोमा सिटी (अमेरिका)। टुल्सा में 1921 के जातीय नरसंहार के पीड़ितों के अवशेषों की तलाश के दौरान एक और शव बरामद हुआ है।

पढ़ें- सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का हेलीकॉप्टर भटका, मुरैना विधानसभा में 

ओकलाहोमा की पुरातत्वविद् कैरी स्टैकेल्बेक ने बताया कि ‘‘हमें उस इलाके में अभी तक कम से कम 11 कब्रें मिली हैं’’, जहां बुधवार को कम से कम 10 शव बरामद हुए थे।

पढ़ें- कार्तिकेय सिंह चौहान की IBC24 के साथ खास बातचीत में दावा- सौ फीस

शवों की हालांकि अभी पहचान नहीं हो पाई और ना ही इनके नरसंहार के पीड़ित होने की पुष्टि हुई है। स्टैकेल्बेक ने कहा कि इलाके में और शव हो सकते हैं। टुल्सा जातीय नरसंहार में करीब 300 लोग मारे गए थे और 800 से अधिक लोग घायल हुए थे।