नई दिल्ली : Neil deGrasse Tyson meets PM Narendra Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने रजकीय दौरे पर अमेरिका पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी भारतीय समयानुसार मंगलवार रात को अमेरिका पहुंचे। अमेरिका पहुंचते ही पीएम मोदी का एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत हुआ। भारी संख्या में भारतीय और अमेरिकी पीएम मोदी के स्वागत के लिए न्यूयॉर्क एयरपोर्ट पर जुटे हुए थे। पीएम मोदी ने अमेरिका की कई बड़ी हस्तियों से मुलाकात की है।
Neil deGrasse Tyson meets PM Narendra Modi : इस दौरान अमेरिकी खगोलशास्त्री, लेखक और विज्ञान संचारक नील डिग्रासे टायसन ने भी पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद नील डिग्रासे टायसन ने कहा कि, “मैं एक ऐसे राष्ट्राध्यक्ष के साथ समय बिताकर खुश था जो वैज्ञानिक रूप से उतना ही विचारशील है जितना कि प्रधानमंत्री मोदी। मुझे भविष्य के कार्यक्रमों के बारे में सुनकर खुशी हुई कि वह मुझे पूरा यकीन है कि मैं अकेला नहीं हूं, जब मैं कहता हूं कि भारत जो हासिल कर सकता है उसकी कोई सीमा नहीं है। इसलिए मैं भारत के लिए बहुत उज्ज्वल भविष्य देखता हूं।”
#WATCH | American astrophysicist, author, and science communicator Neil De Grasse Tyson, says “I was delighted to spend time in the company of a head of state who is as scientifically thoughtful as is Prime Minister Modi. I was delighted to hear about future programs that he has… pic.twitter.com/fhp4hICNTT
— ANI (@ANI) June 21, 2023
ब्रिटेन की वित्त मंत्री की चीन यात्रा आरंभ
3 hours ago