America School Firing: 3 killed, several injured in school shooting in Wisconsin

America School Firing: क्लासरूम में बैठकर पढ़ाई कर रहे थे छात्र, तभी अचानक चलने लगी गोलियां, देखते ही देखते तीन लोगों की मौत, मचा हड़कंप

क्लासरूम में बैठकर पढ़ाई कर रहे थे छात्र, तभी अचानक चलने लगी गोलियां, America School Firing: 3 killed, several injured in school shooting in Wisconsin

Edited By :  
Modified Date: December 17, 2024 / 07:18 AM IST
,
Published Date: December 17, 2024 6:50 am IST

मैडिसन: America School Firing अमेरिका के विस्कॉन्सिन में एक ईसाई स्कूल में सोमवार सुबह एक युवक ने गोलियां बरसाईं, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि हमलावर की भी मौत हो गई।

Read More : School time change today: स्कूलों के समय में हुआ बड़ा बदलाव, अब इतने बजे से लगेगी कक्षाएं, इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला

America School Firing मैडिसन पुलिस प्रमुख शॉन बार्न्स ने घटना में मारे गए लोगों के बारे में कोई विवरण नहीं दिया हालांकि उन्होंने बताया कि ‘एबंडैंट लाइफ क्रिश्चियन स्कूल’ में कई लोग घायल हुए हैं। इस स्कूल में लगभग 390 विद्यार्थी पढ़ते हैं। पुलिस ने पहले कुल पांच लोगों की मौत की जानकारी दी थी। बार्न्स ने संवाददाताओं से कहा, “आज का दिन न केवल मैडिसन के लिए बल्कि हमारे पूरे देश के लिए दुखद दिन है।” उन्होंने कहा कि हमलावर ने आत्महत्या कर ली।

Read More : मंगलवार के दिन किए इन उपायों से हमेशा बनी रहती है बजरंगबली की कृपा, हर परिस्थिति में देते हैं साथ 

विस्कॉन्सिन के गवर्नर ने जताया दुख

विस्कॉन्सिन के गवर्नर टोनी एवर्स ने कहा कि हम बच्चों, शिक्षकों और पूरे एबंडैंट लाइफ स्कूल स्टाफ के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम अधिक जानकारी की प्रतीक्षा कर रहे हैं और पहले हम उनके लिए आभारी हैं जो प्रतिक्रिया देने के लिए तेजी से काम कर रहे हैं। स्कूल वेबसाइट के अनुसार, एबंडेंट लाइफ क्रिश्चियन स्कूल गैर-सांप्रदायिक है और इसमें किंडरगार्टन से हाई स्कूल तक लगभग 390 छात्र हैं।

Read More : Aaj Ka Rashifal: तुला और धनु वालों को मिलेगा धन, इन दो राशि वालों पर आने वाली है मुसीबत, जानें आज कैसा रहेगा आपका दिन

पुलिस ट्रेनिंग सेंटर पास गोलीबारी

पुलिस प्रमुख बार्न्स का कहना है कि हमला पुलिस प्रशिक्षण केंद्र से केवल 3 मील (4।8 किमी) दूर हुआ। बार्न्स ने कहा कि मैं अब थोड़ा निराश महसूस कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि मैडिसन के स्कूल की घटना को लेकर मेरा दिल भारी है। हमें एक समुदाय के रूप में एक साथ आना होगा और पता लगाना होगा कि यहां क्या हुआ और यह सुनिश्चित करना होगा कि ऐसा किसी अन्य स्थान पर न हो।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers