टेक्सास, अमेरिका। अमेरिका में 27 सितंबर को ट्रैफिक ड्यूटी के दौरान अपनी जान गवाने वाले सिख पुलिसकर्मी संदीप धालीवाल के सम्मान में अब पोस्ट ऑफिस का नाम संदीप सिंह धालीवाल के नाम पर रखा जाएगा। शुक्रवार के अमेरिकी संसद में इसके लिए बिल पेश किया गया। इसके तहत ह्यूस्टन के एक पोस्ट ऑफिस का नाम बदलकर संदीप धालीवाल के नाम पर रखा जाएगा।
पढ़ें- शारीरिक संबंध बनाने महिला टीचर ने 15 साल के छात्र को लिया गोद, केस दर्ज
अमेरिका संसद में कहा गया कि संदीप धालीवाल ने टेक्सास में समानता, रिश्तों और समुदाय के लिए काम किया और अपने जीवन को दूसरे की सेवाओं के लिए लगा दिया। इसलिए ह्यूस्टन में ‘डिप्टी संदीप सिंह धालीवाल पोस्ट ऑफिस’ हमेशा उनकी सेवाओं और बलिदान की याद दिलाता रहेगा। ह्यूस्टन में 315 एडिक्स हॉवेल रोड पर स्थित पोस्ट ऑफिस का नाम अब से ‘डिप्टी धालीवाल सिंह पोस्ट ऑफिस’के नाम से जाना जाएगा।
पढ़ें- पूर्व राष्ट्रपति को 17 दिसंबर को सुनाई जाएगी सजा, 12 साल पुराने देश…
बता दें डिप्टी धालीवाल की 27 सितंबर को टेक्सास में ट्रैफिक ड्यूटी के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। धालीवाल ने जांच के लिए कार को रोका था, जिसमें एक महिला और पुरुष सवार थे। हमलावर ने कार से निकलते ही सिंह पर गोली चला दी। इस घटना के बाद टेक्सास में लोगों ने शोक जताया था। फुटबॉल मैच से लेकर प्रदर्शनियों में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई थी।
पढ़ें- चीन ने बनाया अब अपना अलग सूरज, 10 गुना ज्यादा देगा उर्जा
देश के टॉप 10 थानों में एमपी के 2 शामिल
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/hKYXU4Ii5iQ” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>
खबर अफगान पाक तालिबान
2 hours ago