Amazing job: Salary of one lakh will be available every month just for food, the company here has issued advertisement

गजब की नौकरीः सिर्फ खाने के लिए हर महीने मिलेगी एक लाख की सैलरी, यहां की कंपनी ने जारी किया विज्ञापन

Amazing job: Salary of one lakh will be available every month just for food, the company here has issued advertisement

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:55 PM IST
,
Published Date: October 24, 2021 6:06 pm IST

लंदनः कोरोना काल में कई लोगों की नौकरी चले जाने बाद अब लोग काम की तलाश कर रहे है। अलग- अलग दफ्तरों में जाकर लोग नौकरी के लिए दरख्वास्त दे रहे है। ऐसे लोगों के लिए आज हम एक गजब की नौकरी बता रहे है। इसके तहत सिर्फ खाने के लिए 1 लाख रुपए की सैलरी मिलेगी। जी हां, सिर्फ खाने के लिए एक लाख की सैलरी मिलेगी।

read more : अवैध तरीके से बर्खास्त कर्मचारी को 50 लाख रुपये से अधिक मुआवजा, कोर्ट ने दिया एम्स को भुगतान के आदेश

दरअसल, ब्रिटेन की ‘बर्ड्स आई’ नाम की एक फूड कंपनी ने एक ऐसा ही विज्ञापन निकाला है, जिसमें वह अपने कर्मचारी को सिर्फ खाने के लिए एक लाख रुपये की सैलरी देगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने स्वादटेस्टर पद पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। इसके तहत शख्स को बॉस को उत्पाद का टेस्ट बताना होगा, साथ ही स्वाद को और अच्छा बनाने की क्या कुछ किया जा सकता है, उस बारे में सलाह देनी होगी।

read more : छत्तीसगढ़ के इस प्रसिध्द त्योहार पर भी मिलेगी सरकारी छुट्टी, सीएम भूपेश बघेल ने की घोषणा

इस पद के लिए अप्लाई करने वाले शख्स के पास स्वाद की पहचान करने की अच्छी कला होनी चाहिए। उसे डिपर्स के क्रिस्प, क्रंच, सॉस, आदि के परफेक्ट बैलेंस का पता होना चाहिए। इतना ही नहीं कंपनी ने इस जॉब की डिटेल्स भी अपने वेबसाइट पर शेयर की है। जॉब पाने वाले को चीफ डिपिंग ऑफिसर का पोस्ट दिया जाएगा।

 
Flowers