नई दिल्ली। 4th dose of covid vaccine : चीन में कोरोना में एक बार फिर तबाही मचाई है। चीन में कोरोना के कारण हाहाकार मचा हुआ है। चीन में कोरोना संक्रमण की चौथी लहर भयंकर तबाही मचा रही है। यहां रोजाना BF.7 वेरिएंट के करोड़ों नए मरीजों की पुष्टि हो रही है। वहीं, BF.7 वेरिएंट के मरीज कई अन्य देशों में भी पाए गए हैं। हालात ऐसे हैं कि अस्पताल और श्मशान घाट फुल हैं। कई दिनों तक की वेटिंग चल रही है। कोरोना से जंग में हमारा सबसे बड़ा हथियार कोरोना ‘वैक्सीन’ था। लकिन देश-दुनिया में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कोरोना वैक्सीन को लेकर एक बड़ा चौंकाने वाला अपडेट सामने आया है।
दरअसल, एक ताजा रिपोर्ट में कोरोना वैक्सीन को लेकर एक चौंकाने वाली बात कही गई है। रिपोर्ट में चीन की स्टेट काउंसिल की संयुक्त महामारी टीम ने लोगों से अपने दूसरे बूस्टर शॉट के रूप में पिछली तीन डोज में से एक अलग वैक्सीन चुनने की अपील की है। विशेषज्ञों ने ऐसे लोगों को जल्द चौथा शॉट लेने की सलाह दी है।
4th dose of covid vaccine : आपकी जानकारी के लिये बता दें कि चीन की स्टेट काउंसिल के संयुक्त रोकथाम और नियंत्रण विभाग के एक्सपर्टस ने रविवार को वैक्सीनेशन को लेकर जनता के सवालों के जवाब दिए और कहा कि COVID-19 से संक्रमित लोगों को अपनी इम्युनिटी बढ़ाने के लिए दूसरा बूस्टर शॉट लेना जरूरी हो गया है। संयुक्त टीम ने कहा कि जो लोग COVID-19 से संक्रमित हो गए हैं, उन्हें संक्रमण के कम से कम छह महीने बाद चौथा शॉट लेना चाहिए। अलग-अलग टेक्नोलॉजी (हेट्रोलॉगस वैक्सीन स्ट्रेटजी) का इस्तेमाल करने वाले शॉट्स या ओमिक्रोन वायरस के खिलाफ क्रॉस इम्युनिटी देने वाले शॉट्स को प्राथमिकता दी जानी चाहिए।
नेपाल की विदेश मंत्री देउबा 19 से 21 दिसंबर तक…
9 hours agoनाइजीरिया में मेले में मची भगदड़ में कई बच्चों की…
10 hours ago