Students Protest over Reservation: पूरे देश में बंद रहेंगी सभी दुकानें, नहीं खुलेंगे स्कूल और कॉलेज में भी, इस वजह से यहां के छात्रों ने किया देशव्यापी बंद का ऐलान

पूरे देश में बंद रहेंगी सभी दुकानें, नहीं खुलेंगे स्कूल और कॉलेज में भी, All shops will remain closed in across country due to Student Protest for Reservation

  •  
  • Publish Date - July 18, 2024 / 08:22 AM IST,
    Updated On - July 18, 2024 / 08:23 AM IST

ढाकाः All shops will remain closed  सरकारी नौकरियों में आरक्षण के प्रावधान में सुधार की मांग को लेकर बांग्लादेश में छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं। अब यह प्रदर्शन हिंसक हो गया है। इस प्रदर्शन में 4 छात्रों के साथ कुल 6 लोगों की मौत हो गई है। प्रदर्शनकारी छात्रों ने गुरुवार को देशव्यापी बंद का आह्वान किया है। आंदोलनकारी छात्रों ने कहा है कि अस्पताल और आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर सभी प्रतिष्ठान बंद रहेंगे और केवल एम्बुलेंस सेवाओं को ही संचालित करने की अनुमति होगी। इधर, सरकार और प्रशासन की टीम भी सक्रिय हो गई है। देश के स्कूल-कॉलेजों को अनिश्चिकाल के लिए बंद कर दिया गय़ा है।

देशव्यापी बंद को लेकर आंदोलन के प्रमुख समन्वयक आसिफ महमूद ने सोशल मीडिया ‘फेसबुक’ पर पोस्ट में कहा कि बृहस्पतिवार को अस्पताल और आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर सभी प्रतिष्ठान बंद रहेंगे और केवल एम्बुलेंस सेवाओं को ही संचालित करने की अनुमति होगी।

Read More : Landslide in Karnataka: मौत बनकर आई बारिश, भूस्खलन 4 लोगों की मौत, 3 लापता

क्यों उग्र हो गए बांग्लादेश के छात्र?

All shops will remain closed  छात्र तब सड़क पर उतर आए जब हाई कोर्ट ने 5 जून को सरकारी नौकरियों में आरक्षण खत्म करने वाले 2018 के सरकारी परिपत्र को अवैध घोषित कर दिया। हालांकि 10 जुलाई को देश के सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के फैसले पर यथास्थिति कायम रखने का आदेश जारी किया था। मौजूदा आरक्षण प्रणाली के तहत देश में सरकारी नौकरियों के लिए 1971 के बांग्लादेश मुक्ति संग्राम (Liberation War) के नायकों के संतानों और फिर उनके पौत्र-पौत्रियों के लिए 30%, प्रशासनिक जिलों के लिए 10%, महिलाओं के लिए 10%, जातीय अल्पसंख्यक समूहों के लिए 5% और दिव्यांगों के लिए 1% सीट आरक्षित है।

Read More : Road Accident In Pune: NCP नेता के बेटे ने कार से टेम्पो को मारी टक्कर, हादसे में तीन लोग घायल.. 

शेख हसीना ने छात्रों की मौत पर जताया दुख

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने बुधवार को राष्ट्र के नाम संबोधन में छात्रों के विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में लोगों के मारे जाने पर गहरा खेद जताया और कहा कि इस मामले में एक न्यायिक जांच समिति गठित की जाएगी। हसीना ने प्रदर्शनकारियों से कहा कि वे देश की सर्वोच्च अदालत पर भरोसा बनाए रखें क्योंकि यह मुद्दा उसके पास लंबित है।उन्होंने एक अनिर्धारित राष्ट्रव्यापी संबोधन में कहा, ‘मुझे विश्वास है कि हमारे छात्रों को न्याय मिलेगा (सर्वोच्च न्यायालय में)। वे निराश नहीं होंगे।’ उन्होंने हत्याओं की न्यायिक जांच की घोषणा की और कहा, ‘मैं हिंसा में मारे गए लोगों के परिवारों की हर संभव सहायता करूंगी।’ हालांकि, हसीना ने हिंसा भड़काने के लिए कुछ निहित स्वार्थी तत्वों को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि प्रदर्शनकारी छात्र आतंकवादी कृत्यों में शामिल नहीं थे। उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे उपद्रवियों को स्थिति का फायदा उठाने का मौका न दें।

Read More : CG Naxal Update : नक्सलियों ने फिर किया IED ब्लास्ट, 2 जवान शहीद, 4 घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर लाया जा रहा रायपुर

सरकार ने सभी स्कूल-कॉलेजों को किया बंद

बांग्लादेश में सरकारी नौकरियों में आरक्षण के खिलाफ जबरदस्त विरोध-प्रदर्शन लगातार जारी है। हजारों छात्र सड़कों पर उतरकर आरक्षण खत्म करने की मांग कर रहे हैं। आरक्षण के खिलाफ जारी इस प्रदर्शन ने अब हिंसक रूप ले लिया है। हालात इतने ज्यादा खराब हो गए हैं कि ढाका सहित बांग्लादेश के अलग-अलग शहरों में स्कूल-कॉलेज और मदरसे बंद करने पड़े हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp