अल्जीयर्स(अल्जीरिया), एक नवंबर (एपी) अल्जीरिया ने देश में 2019 के लोकतंत्र समर्थक विरोध-प्रदर्शनों के दौरान मुखर रहे और बाद में अपने मीडिया संस्थानों के लिए विदेशों से धन प्राप्त करने एवं राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा पैदा करने के आरोप में जेल भेजे गए एक पत्रकार को क्षमा दान दे दिया है।
अहसन अल कादी और सरकार की आलोचना करने के बाद जेल भेजे गए आठ अन्य लोगों को बृहस्पतिवार शाम रिहा कर दिया गया। उनकी रिहाई अल्जीरिया में क्रांति की शुरूआत की 70वीं वर्षगांठ के समय हुई है।
अल कादी के वकीलों में शामिल फेट्टा साद्दत ने समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस (एपी) को बताया कि राष्ट्रपति से क्षमादान मिलने के बाद उन्हें अल हारा जेल से रिहा कर दिया गया।
अल कादी, रेडियो एम और मगरेब एमरजेंट के विदेशों से धन प्राप्त करने को लेकर जेल की सजा काट रहे थे। इन दोनों मीडिया संस्थानों ने 2019 में तत्कालीन राष्ट्रपति अब्दुलअजीज बौटेफलिका के इस्तीफे में प्रमुख भूमिका निभाई थी।
राष्ट्रपति कार्यालय के एक बयान के अनुसार, अल कादी उन 4,000 लोगों में शामिल हैं जिन्हें राष्ट्रपति अब्दुलमादजिब टेब्बौन द्वारा हस्ताक्षरित क्षमादान आदेश के आधार पर रिहा किया गया है।
एपी सुभाष नरेश
नरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)