तिराना, 21 दिसंबर (एपी) अल्बानिया की संसद ने बृहस्पतिवार को पूर्व प्रधानमंत्री साली बेरिशा को मिली कानूनी छूट को हटाने के लिए मतदान किया। भ्रष्टाचार के आरोपी बेरिशा विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी का नेतृत्व करते हैं।
कक्ष के अंदर विपक्षी सांसदों ने मतदान का बहिष्कार किया और कुर्सियां आदि एकत्र करके सत्र को बाधित करने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षा गार्ड ने उन्हें रोक दिया।
बेरिशा ने प्रस्ताव के खिलाफ बोलने के लिए मंच पर आने से इनकार कर दिया।
सत्तारूढ़ सोशलिस्ट पार्टी के पास अल्बानिया की राष्ट्रीय विधायिका की 140 सीट में से 74 सीट हैं। बेरिशा की संसदीय प्रतिरक्षा को वापस लेने के अभियोजकों के अनुरोध को स्वीकार करने पर 75 सांसद सहमत हुए। बृहस्पतिवार के मतदान से बेरिशा को गिरफ्तार करने या घर में नजरबंद करने के लिए अभियोजकों की ओर से अदालत की अनुमति मांगने का रास्ता साफ हो गया।
बेरिशा (79) पर अक्टूबर में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया था। उन पर कथित तौर पर पद का दुरुपयोग करके अपने दामाद जमरबर मल्लटेजी की मदद करने, तिराना में निजी नागरिकों और रक्षा मंत्रालय, दोनों के स्वामित्व वाली जमीन को खरीदने और उस पर 17 अपार्टमेंट वाली इमारत बनाने का आरोप है।
विपक्ष की ओर से मतदान का बहिष्कार करने के कारण प्रस्ताव के विरोध में कोई वोट नहीं पड़ा।
एपी संतोष रंजन
रंजन
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
तिब्बत में 6.8 तीव्रता का भूकंप आने से 32 लोगों…
2 hours ago