नई दिल्लीः Air Pollution Lockdown Latest Order :भारत की दिल्ली समेत आसपास का इलाका इन दिनों प्रदूषण की मार झेल रहा है। दिल्ली में मिनी लॉककाउन जैसे हालात बन गए हैं। 12वीं तक के स्कूलों को बंद कर दिया गया है। वहीं कर्मचारियों को घर से काम करने का आदेश दिया गया है। वायु प्रदूषण की मार ना सिर्फ दिल्ली-एनसीआर झेल रहा है बल्कि हमारा पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान भी इस परेशानी का सामना कर रहा है। वहां तो हालात दिल्ली से बदतर है। एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) खतरनाक स्तर पर पहुंचने पर वहां के दो राज्यों में लॉकडाउन लगा दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए वहां सरकार ने पाबंदियों को बढ़ाने पर विचार कर रही है। फिलहाल अगले शुक्रवार, शनिवार और रविवार को मुल्तान-लाहौर में लॉकडाउन रहेगा।
Air Pollution Lockdown Latest Order पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लाहौर और मुल्तान में अगले शुक्रवार, शनिवार और रविवार से लॉकडाउन पूरी तरह लागू रहेगा, जबकि सोमवार, मंगलवार और बुधवार को धुंध की स्थिति पर नज़र रखी जाएगी। अगर हवा की गुणवत्ता खराब होती है तो लॉकडाउन आगे भी लगाया जा सकता है। पाकिस्तान की सूचना और पर्यावरण संरक्षण मंत्री मरियम औरंगजेब ने लाहौर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए हालात की गंभीरता पर प्रकाश डाला और धुंध से होने वाले स्वास्थ्य जोखिमों की तुलना कोविड-19 महामारी के जोखिमों से की। पैरामेडिकल स्टाफ़ की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं और ओपीडी का समय रात 8 बजे तक बढ़ा दिया गया है।
धुंध के मद्देनजर पंजाब सरकार ने पहले ही दर्जनों दुकानों, मैरिज हॉल और रेस्तरां को सील कर दिया है पाकिस्तान के पेशावर, खैबर पख्तूनख्वां इलाक़े में भी हेल्थ इमरजेंसी लागू की गई है। इस लॉकडाउन के दौरान बस सेवाएं, स्कूल यूनिवर्सिटी बंद कर दिए गए हैं। इसके अलावा होटल रेस्टोरेंट आठ बजे रात के बाद नहीं चलेंगे और सभी प्राइवेट दफ़्तर 50% क्षमता के साथ कार्य करेंगे।
वानुअतु को बड़े भूकंप के बाद आने वाले झटकों के…
3 hours agoमॉस्को में वरिष्ठ जनरल की हत्या के मामले में एक…
6 hours ago