एअर इंडिया दो मार्च से तेल अवीव और दिल्ली के बीच उड़ानें फिर से शुरू करेगा |

एअर इंडिया दो मार्च से तेल अवीव और दिल्ली के बीच उड़ानें फिर से शुरू करेगा

एअर इंडिया दो मार्च से तेल अवीव और दिल्ली के बीच उड़ानें फिर से शुरू करेगा

Edited By :  
Modified Date: January 23, 2025 / 08:03 PM IST
,
Published Date: January 23, 2025 8:03 pm IST

(हरिंदर मिश्रा)

यरूशलम, 23 जनवरी (भाषा) इजराइल के उत्तर और दक्षिण की ओर युद्ध विराम लागू रहने के मद्देनजर, एअर इंडिया सहित कई प्रमुख अंतरराष्ट्रीय एयरलाइन ने युद्धग्रस्त क्षेत्र में हवाई संपर्क का विस्तार करते हुए उड़ानें फिर से शुरू करने की घोषणा की है।

इजराइल में एअर इंडिया के एक प्रतिनिधि ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘अब यह आधिकारिक हो गया है। हम 2 मार्च 2025 से उड़ानें फिर से शुरू कर रहे हैं।’’

इजराइल में रह रहे कई भारतीयों को इससे राहत मिलने की उम्मीद है, क्योंकि भारतीय एयरलाइन की वेबसाइट ने उक्त मार्ग पर बुकिंग शुरू कर दी है।

इजराइल की यात्रा करना चुनौतीपूर्ण हो गया है, क्योंकि अधिकांश प्रमुख अंतरराष्ट्रीय एयरलाइनों ने देश के उत्तर में हिजबुल्ला के खिलाफ और दक्षिण में गाजा में हमास के खिलाफ युद्ध के मद्देनजर यहूदी राष्ट्र (इजराइल) के लिए अपनी उड़ानें रद्द कर दी हैं।

फलस्तीनी इस्लामी समूह द्वारा 23 अक्टूबर 2023 को इजराइल पर हमला किये जाने के बाद यह निर्णय लिया गया था।

एयर फ्रांस ने घोषणा की है कि वह इस सप्ताह शनिवार से पेरिस-तेल अवीव मार्ग पर दैनिक उड़ानें पुनः शुरू करेगी।

एयर फ्रांस-केएलएम समूह की कम लागत वाली सहायक कंपनी ट्रांसविया फ्रांस भी 28 जनवरी को उड़ान बहाल करेगी।

लुफ्थांसा एयरलाइंस समूह – जिसमें लुफ्थांसा, स्विस, ऑस्ट्रियन एयरलाइंस, ब्रुसेल्स एयरलाइंस और यूरोविंग्स शामिल हैं – ने सामूहिक रूप से बृहस्पतिवार को घोषणा की कि वे एक फरवरी से क्रमिक रूप से तेल अवीव से उड़ानें फिर से शुरू करेंगे।

ब्रिटिश एयरवेज भी इजराइल के लिए उड़ानें शुरू करेगा। यह पांच अप्रैल को तेल अवीव और लंदन के बीच उड़ानें फिर से शुरू करेगा। इसकी शुरुआत एक दैनिक उड़ान के साथ होगी।

आयरिश कम लागत वाली दिग्गज एयरलाइन रयानएयर ने फरवरी 2024 से बेन गुरियन हवाई अड्डे के लिए उड़ानें निलंबित करने के बाद, इजराइल के लिए ग्रीष्मकालीन कार्यक्रम संचालित करने की घोषणा की है।

इजराइल और हिज़्बुल्ला ने 27 नवंबर को युद्धविराम पर सहमति व्यक्त की, जो अब तक कुछ अड़चनों के बावजूद बरकरार है।

इस बीच, इस्तांबुल से प्राप्त एपी की एक खबर के अनुसार, तुर्किये और सीरिया के बीच वाणिज्यिक उड़ानें 13 साल बाद बृहस्पतिवार को इस्तांबुल से दमिश्क के लिए तुर्की एयरलाइंस की उड़ान के साथ फिर से शुरू हो गई।

भाषा सुभाष पवनेश

पवनेश

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers