ओटावा, 29 दिसंबर (भाषा) न्यूफाउंडलैंड द्वीप के सेंट जॉन्स शहर से आ रहा एयर कनाडा का एक विमान नोवा स्कोटिया प्रांत के गॉफ्स में हैलिफैक्स हवाई अड्डे पर उतरते समय रनवे से नीचे फिसल गया और उसके एक हिस्से में आग लग गई।
‘सीबीसी न्यूज’ की खबर के अनुसार, हवाई अड्डे द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि यह घटना ‘एयर कनाडा’ की उड़ान 2259 से संबंधित थी, जिसका संचालन पीएएल एयरलाइन द्वारा किया जाता था।
यह घटना स्थानीय समयानुसार रात 9:30 बजे के आसपास हुई। बयान में यह नहीं बताया गया है कि विमान में कितने लोग सवार थे।
सीबीसी न्यूज के अनुसार विमान में सवार लोगों को बाहर निकाल लिया गया।
घटना के कारण शनिवार रात हैलिफैक्स हवाई अड्डे को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया।
भाषा
शुभम संतोष
संतोष
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खबर द.कोरिया विमान मृतक संख्या छह
1 hour agoखबर अजरबैजान विमान दुर्घटना रूस
1 hour agoनेतन्याहू की प्रोस्टेट सर्जरी होगी
2 hours ago