न्यूड VIDEO VIRAL होने के बाद इस गायिका ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को कहा अलविदा | After being a nude VIDEO VIRAL, this singer said goodbye to the entertainment industry

न्यूड VIDEO VIRAL होने के बाद इस गायिका ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को कहा अलविदा

न्यूड VIDEO VIRAL होने के बाद इस गायिका ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को कहा अलविदा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:06 PM IST
,
Published Date: November 5, 2019 6:18 am IST

नई दिल्ली। विवादित वीडियो को लेकर पैदा हुए विवादों के बीच एक गायिका ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला ले लिया है। इस बात की जानकारी उन्होने खुद अपने ट्विटर पर दी है। इसके साथ ही एक अखबार से बातचीर के दौरान इस खबर की पुष्टि भी कर दी है। बीते हफ्ते गायिका का एक निजी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। जिसमें वो टॉपलेस अवस्था में डांस करती दिख रही थीं।

यह भी देखें —प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के 6000 पाने के लिए किसान खुद कर सकतें हैं रजिस्ट्रेशन, जांच सकते हैं अपनी स्थि​ति..देखिए

पाकिस्तानी गायिका रबी पीरजादा ने अब मनोरंजन उद्योग को छोड़ने का फैसला किया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “मैं रबी पीरजादा, मैंने मनोरंजन उद्योग से खुद को दूर करने का फैसला किया है। अल्लाह मेरे पापों को क्षमा करें और मेरे प्रति दूसरों के दिलों को नरम कर दें।”

यह भी देखें — ऊंट का मूत्र बताकर बेच रहा था खुद का पेशाब, लोग पी रहे थे दूध में मिलाकर

वीडियो वायरल होने के बाद पाकिस्तान में उनकी जमकर आलोचना हुई और साथ ही लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल भी किया था। इसी वजह से शुक्रवार को उनका नाम पाकिस्तान में ट्विटर पर ट्रेंड भी करने लगा था। इस विवाद के बाद ही पीरजादा ने शोबिज छोड़ने का फैसला ले लिया।

यह भी देखें — तेज रफ्तार ट्रक ने सामने जा रहे ऑटो को मारी टक्कर, तीन मासूम सहित 5 की मौत, एक बच्ची और महिला गंभीर

बता दें कि कश्मीर मुद्दे को लेकर पाकिस्तानी पॉप सिंगर पीरजादा ने कुछ दिनों पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आत्मघाती हमले की धमकी दी थी। इसके अलावा ही उन्होने कुछ सांपों और मगरमच्छों के साथ अपनी 15 सेकेंड की एक क्लिप ट्विटर पर पोस्ट की थी, जिसमें उसने कश्मीर को लेकर प्रधानमंत्री मोदी के ऊपर उन्हें छोड़ने की धमकी दी थी।

<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/-gRzg6MyGzI” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>