दुबई, आठ दिसंबर (एपी) संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन शुक्रवार को अपने अंतिम चरण में प्रवेश कर गया जिसमें वार्ताकारों के खतरनाक रूप से गर्म हो रही धरती पर जीवाश्म ईंधन के भविष्य पर चर्चा करने की उम्मीद है।
संयुक्त राष्ट्र के जलवायु प्रमुख साइमन स्टिएल ने शुक्रवार को एक प्रेस कार्यक्रम में कहा, ‘इस सप्ताह सीओपी28 में सरकारों के लिए कदम उठाने का समय है।’
पहले सप्ताह के बाद चर्चा अब और अधिक कठिन हो गई है, खासकर जब उत्सर्जन करने वाले जीवाश्म ईंधन के उपयोग को चरणबद्ध तरीके से समाप्त करने के लिए भाषा का आह्वान करने की बात आती है।
स्टिएल ने आगे की चुनौतियों का जिक्र करते हुए कहा कि बर्फ की परतें पिघल रही हैं जिससे दुनिया भर के तटीय शहरों में विनाशकारी बाढ़ आ रही है।
उन्होंने कहा, ‘अगर हम इन प्रमुख सीमाओं को पार कर लेते हैं, तो हम ग्रह के परिप्रेक्ष्य से कभी पीछे नहीं हट सकते।’
भाषा नेत्रपाल पवनेश
पवनेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)