काबुल: Afghanistan’s former female parliamentarian murdered अफगानिस्तान की एक पूर्व महिला सांसद और उनके अंगरक्षक की अज्ञात हमलावरों ने काबुल में उनके घर पर गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने रविवार को इस बारे में जानकारी दी। गौरतलब है कि मुरसल नबीजादा उन कुछ महिला सांसदों में से हैं जो अगस्त, 2021 में सत्ता पर तालिबान का कब्जा होने के बाद भी काबुल में रह रही थीं।
Read More: चिरंजीवी की Waltair Veerayya हुई लीक! यहां HD में कर सकेंगे डाउनलोड
Afghanistan’s former female parliamentarian murdered देश की सत्ता पर तालिबान के फिर से काबिज होने के बाद यह पहली बार है, जब पुरानी सरकार के किसी सांसद की शहर में हत्या की गई है। स्थानीय पुलिस प्रमुख मौलवी हमीदुल्ला खालिद ने बताया कि नबीजादा और उनके अंगरक्षक की शनिवार तड़के करीब तीन बजे एक ही कमरे में गोली मारकर हत्या कर दी गई। उन्होंने कहा कि पूर्व सांसद के भाई और एक अन्य अंगरक्षक हमले में घायल हुए हैं। वहीं, तीसरा सुरक्षा गार्ड घर से पैसे और गहने लेकर फरार हो गया है।
Follow us on your favorite platform:
ईरान में गोली मारकर दो न्यायाधीशों की हत्या की
8 hours agoट्रंप के शपथ ग्रहण के दिन नेशनल गार्ड के जवान…
8 hours ago