Pakistan Attacks Afghanistan

Pakistan Attacks Afghanistan : हवाई हमलों से भड़का अफगानिस्तान, तालिबान सरकार ने पाकिस्तान को दे दी ये चेतावनी, अब खतरनाक होगा अंजाम

Pakistan Attacks Afghanistan : अफगानिस्तान से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां पाकिस्तान ने अफगानिस्तान की कुछ हिस्सों पर हमला किया है।

Edited By :  
Modified Date: December 25, 2024 / 10:01 AM IST
,
Published Date: December 25, 2024 10:01 am IST

काबुल। Pakistan Attacks Afghanistan : अफगानिस्तान से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां पाकिस्तान ने अफगानिस्तान की कुछ हिस्सों पर हमला किया है। अफगानिस्तान में पक्तिका प्रांत के बरमल जिले पर पाकिस्तान ने की हवाई हमले किए जिसमें महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है।  रिपोर्ट के अनुसार, 24 दिसंबर की रात को पाकिस्तान के हमलों में लमान सहित सात गांवों को निशाना बनाया गया, जहां एक ही परिवार के पांच सदस्य मारे गए।

read more : Trains Cancelled For Maha Kumbh : महाकुंभ में जाने से पहले चेक कर लें ट्रेन.. 27 दिसंबर से 28 फरवरी रद्द रहेंगी ये गाड़ियां, सामने आई ये वजह 

बता दें कि इस हवाई हमले के बाद तालिबान बौखला गया है। वहीं हवाई हमले की जांच की जा रही है और इसकी पुष्टि करने और हमलों की जिम्मेदारी स्पष्ट करने के लिए आगे की जांच की आवश्यकता है। तालिबान के रक्षा मंत्रालय ने बरमाल, पक्तिका पर हवाई हमले के बाद जवाबी कार्रवाई करने की कसम खाई है। बीते कुछ दिनों से पाकिस्तान और तालिबान हुकूमत के बीच संघर्ष शुरू होता नजर आ रहा है।

 

हवाई हमलों के बाद इलाके में तनाव और बढ़ गया है। मरने वालों में एक ही परिवार के पांच लोग शामिल हैं। खबरों के मुताबिक हमलों के बाद बचाव कार्य जारी है। इस बीच तालिबान के रक्षा मंत्रालय ने पक्तिका पर हुए हवाई हमले के बाद जवाब देने की कसम खाई है। तालिबान ने कहा है कि अपनी धरती और संप्रभुता को बचाने के लिए कुछ भी कर सकता है। समूह ने हमले की निंदा करते हुए बताया है कि पाकिस्तान ने इन हमलों में वजीरिस्तानी शरणार्थियों को निशाना बनाया। वज़ीरिस्तानी शरणार्थी वे लोग हैं जो पाकिस्तान के कबायली इलाकों में सेना के हमलों के बाद विस्थापित हुए थे।

पाकिस्तान की जुबान पर खामोशी

पाकिस्तानी अधिकारियों ने आधिकारिक तौर पर हवाई हमले की पुष्टि नहीं की है, लेकिन सेना के करीबी सुरक्षा सूत्रों ने सुझाव दिया कि हमला सीमा के पास तालिबान के ठिकानों को निशाना बनाकर किया गया था। यह हवाई हमला पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच हुआ है। खामा प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तानी तालिबान या तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने हाल के महीनों में पाकिस्तानी बलों पर अपने हमले बढ़ा दिए हैं, पाकिस्तान ने अफगान तालिबान पर इन आतंकवादियों को शरण देने का आरोप लगाया है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers