ईयू को सलाह: इजरायल के साथ अपने संबंधों पर पुनर्विचार करे |

ईयू को सलाह: इजरायल के साथ अपने संबंधों पर पुनर्विचार करे

ईयू को सलाह: इजरायल के साथ अपने संबंधों पर पुनर्विचार करे

:   Modified Date:  August 29, 2024 / 08:42 PM IST, Published Date : August 29, 2024/8:42 pm IST

ब्रसेल्स, 29 अगस्त (एपी) आयरलैंड और यूरोपीय संघ के शीर्ष राजनयिक ने बृहस्पतिवार को कहा कि गाजा और पश्चिमी तट में मौत के मामले बढ़ने के बीच यूरोपीय संघ को इजरायल के साथ अपने संबंधों पर पुनर्विचार करना चाहिए और नस्लीय घृणा को बढ़ावा देने के आरोपी इजरायली सरकार के कुछ मंत्रियों पर प्रतिबंध लगाना चाहिए।

ब्रसेल्स में ईयू के विदेश मंत्रियों की बैठक में आयरलैंड के विदेश मंत्री माइकल मार्टिन ने इजराइल पर जानबूझकर आम नागरिकों और हमास चरमपंथियों को करीब 11 महीने पहले शुरू किए गए अपने सैन्य अभियान में निशाना बनाने का आरोप लगाया।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह फलस्तीनियों के खिलाफ जंग है, न केवल हमास के खिलाफ। नागरिकों के हताहत होने का स्तर अत्यधिक है।’’

स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, गाजा में इजरायल के हमले में 40,000 से अधिक लोग मारे गए हैं, 90 प्रतिशत आबादी विस्थापित हो गई है और इसके मुख्य शहर नष्ट हो गए हैं। हमास ने हजारों लड़ाकों और अपने अधिकांश उग्रवादी बुनियादी ढांचे को खो दिया है।

सात अक्टूबर को दक्षिणी इजरायल में हमास के हमले के बाद से वेस्ट बैंक में भी हिंसा बढ़ गई है। इजरायल ने इस हफ्ते वेस्ट बैंक में बड़े पैमाने पर अभियान चलाया, जिसमें हमास के अनुसार उसके 10 लड़ाके अलग-अलग जगहों पर मारे गए।

मार्टिन ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय न्याय अदालत द्वारा जारी की गई यह कानूनी राय यूरोपीय संघ को कार्रवाई करने के लिए बाध्य करती है कि गाजा और पश्चिमी तट पर इजरायल का कब्जा गैरकानूनी है। फलस्तीनियों ने इसे ‘‘फलस्तीन, न्याय और अंतरराष्ट्रीय कानून के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण’’ के रूप में सराहा है।

एपी वैभव पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)