(ललित के झा)
वाशिंगटन, 26 नवंबर (भाषा) अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने अरबपति कारोबारी गौतम अदाणी के खिलाफ रिश्वतखोरी के आरोप में अमेरिका की अदालत में अभियोग चलाए जाने को लेकर भारतीय संसद में पैदा हुए व्यवधान पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने सोमवार को अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘यह कानून प्रवर्तन का मामला है।’’
उन्होंने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा अदाणी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग किए जाने के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में यह टिप्पणी की।
मिलर से सवाल किया गया था, ‘‘क्या आप अदाणी की गिरफ्तारी, उनके खिलाफ जांच और आरोपों का समर्थन करते हैं?’’
मिलर ने कहा, ‘‘मैं इस विषय पर विधि मंत्रालय के अपने सहकर्मियों से टिप्पणी करने का अनुरोध करूंगा।’’
अमेरिकी प्राधिकारियों ने गौतम अदाणी और उनके भतीजे सागर अदाणी सहित सात अन्य लोगों पर 26.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर की रिश्वत देने के मामले में शामिल होने का आरोप लगाया है।
अदाणी समूह के खिलाफ अमेरिकी अभियोजकों के रिश्वतखोरी के आरोपों के मुद्दे पर चर्चा की मांग को लेकर कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार को दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई थी।
भाषा सिम्मी सुरभि
सुरभि
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
ब्रिटेन :अमेरिकी दूतावास के पास बम होने की झूठी खबर…
10 hours agoबांग्लादेश में हिंदू समुदाय के नेता गिरफ्तार
11 hours ago