अभिनेत्री जेना फिशर स्तन कैंसर से ठीक हुईं |

अभिनेत्री जेना फिशर स्तन कैंसर से ठीक हुईं

अभिनेत्री जेना फिशर स्तन कैंसर से ठीक हुईं

:   Modified Date:  October 9, 2024 / 04:23 PM IST, Published Date : October 9, 2024/4:23 pm IST

लॉस एंजिलिस, नौ अक्टूबर (भाषा) वेब सीरीज ‘द ऑफिस’ में पाम बीसली की भूमिका निभाने के लिए प्रशंसकों के बीच लोकप्रिय हुईं अभिनेत्री जेना फिशर ने बताया कि पिछले साल उन्हें स्तन कैंसर से ग्रस्त होने का पता चला था, हालांकि इलाज के बाद अब वह उससे मुक्त और ठीक हो गई हैं।

स्तन कैंसर जागरूकता माह (जो हर साल अक्टूबर में मनाया जाता है) के अवसर पर मंगलवार को सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर साझा की गई एक पोस्ट में अभिनेत्री (50) ने बताया कि उन्होंने इस बीमारी के दौरान किन-किन परेशानियों का सामना करना पड़ा।

वेब सीरीज ‘स्प्लिटिंग अप टुगेदर’ और ‘दैट सेवंटीज शो’ के साथ-साथ फिल्म ‘हॉल पास’ और ‘द प्रमोशन’ से मशूहर हुई अभिनेत्री ने बताया कि उन्हें दिसंबर 2023 में ‘ट्रिपल पॉजिटिव ब्रेस्ट कैंसर’ होने का का पता चला था, तब यह स्टेज-1 में था।

उन्होंने अपनी तस्वीर साझा करते हुए कहा, ‘‘सर्जरी, कीमोथेरेपी और रेडिएशन पूरा करने के बाद अब मैं कैंसर मुक्त हूं।’’

तस्वीर में वह ‘खुश और स्वस्थ नजर आ रही हैं।’’

भाषा प्रीति वैभव

वैभव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers