नई दिल्ली। Actor Ray Liotta Passes Away: हॉलीवुड से निधन की दुखद खबर आई है। अमेरिका के मशहूर अभिनेता रे लिओटा का 67 वर्ष की आयु में निधन हो गया। खबरों की मानें तो वह डोमिनिकन गणराज्य में एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, इस दौरान नींद में ही उनकी मृत्यु हो गई। उनके सहयोगी जेनिफर एलन ने कहा कि लिओटा डेंजरस वाटर्स फिल्म की शूटिंग कर रहे थे।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
यह भी पढ़ें: एलपीजी सिलेंडर ब्लास्ट में बिल्डिंग का दो फ्लोर क्षतिग्रस्त, धमाके से इलाके में मची अफरा-तफरी, दो गंभीर
रे लिओटा गुडफेलस फिल्म में डकैत हेनरी हिल की भूमिका निभाने के लिए जाने जाते थे, यह किरदार काफी प्रसिद्ध हुआ था इसके अलावा वह फील्ड ऑफ ड्रीम्स में भी दिखाई दिए थे। लियोटा की एक बेटी है, जिसका नाम कार्सेन है।
यह भी पढ़ें: कश्मीर टीवी एक्ट्रेस की हत्या करने वाले दो आतंकी ढ़ेर, सर्च ऑपरेशन जारी
Actor Ray Liotta Passes Away: गुडफेलस में रिओटा के साथ काम कर चुकी सह लोरेन ब्रैको ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि मैं रे के बारे में यह भयानक खबर सुनकर पूरी तरह से टूट गई हूं मैं दुनिया में कहीं भी जाती हूं और लोग मेरे पास आते हैं और मुझे बताते हैं कि उनकी पसंदीदा फिल्म गुडफेलस है। फिर वे हमेशा पूछते हैं कि उस फिल्म को बनाने का सबसे अच्छा हिस्सा क्या था। मेरी प्रतिक्रिया हमेशा एक ही रही है … रे लिओटा।
काठमांडू में मनाया गया विश्व हिंदी दिवस
2 hours agoगाजा में बरामद शव 23 वर्षीय बंधक हमजा का :…
3 hours agoजापान ने रूस पर लगाए नये प्रतिबंध
4 hours ago