झाबुआ। राणापुर के युवा MIT कॉलेज पुणे का टॉपर और आईआईटी मुंबई-खड़गपुर के ब्रांड एम्बेसेडर हर्षित अग्रवाल बुधवार शाम 4 बजे इटली के रोम में एक मेट्रो स्टेशन पर एसिड अटैक का शिकार होते होते बच गए।
Hello Sir/Madam,
I’m student and I was in Paris, and Rome for presenting my research paper in conference, and when I was returning back at Rome Metro, some people tried to throw acid on me, and snitched all my bag, passport, money.@SushmaSwaraj @DrSJaishankar @IndianDiplomacy pic.twitter.com/TtIOulCgbo— Harshit Agrawal (@Harshitnic) June 26, 2019
पढ़ें- सीएम बघेल 10 और 11 को अमेरिका दौरे पर रहेंगे, शिकागो में आयोजित NRI…
अचानक से हुए इस एसिड अटैक में हर्षित अग्रवाल ने अपने आप को जैसे तैसे बचा लिया लेकिन आधा दर्जन से अधिक बदमाश उनका सारा सामान जिसमें पासपोर्ट, लेपटॉप और करेंसी थी उसे लेकर भागने में कामयाब हो गए हैं। हर्षित ने अपने साथ हुई इस घटना को ट्विटर के माध्यम बनाकर डाला और ट्वीट कर मदद की गुहार लगाई थी जिसके बाद indian एम्बेसी मदद के लिए वहां मौजूद है।
पढ़ें- मुठभेड़ में मारा गया 1 लाख का इनामी नक्सली कमांडर, शव के साथ भरमार बंदूक बरामद
वहां की पुलिस को भी इस घटना की जानकारी दे दी गई है, जिसके बाद वहां की पुलिस कार्रवाई में जुटी है। दरअसल हर्षित विदेशों में पढ़ाने के लिए अक्सर जाया करते है। जानकारी मुताबिक 15 जून को वो रोम गए थे। वहां से लौटते वक्त उनके साथ ये हादसा हो गया। हर्षित के पिता ने सरकार से गुहार लगाई है कि उनके बेटे को जल्द से वापस ले आए।
निगम कर्मी से मारपीट का मामला, इस घर से मचा था घमासान
ऐसा लगता है कि हमारे परिवार में किसी का निधन…
3 hours agoपाकिस्तान की सेना ने भारत पर 2024 में 25 बार…
4 hours ago