उड़ते फ्लाइट के अंदर छिड़ गई जंग! जमकर चले लात-घूंसे, वायरल हो रहा ये VIDEO |

उड़ते फ्लाइट के अंदर छिड़ गई जंग! जमकर चले लात-घूंसे, वायरल हो रहा ये VIDEO

दो गुटों के बीच हालात ऐसे हो गए कि फ्लाइट में ही लात-घूंसे चलने लगे, एक क्रू मेंबर बीच-बचाव करने आता है, लेकिन विमान में मार-कुटाई नहीं रुकती है।

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:21 PM IST
,
Published Date: May 7, 2022 3:33 pm IST

fight in flight: नई दिल्ली, 07 मई 2022। एक उड़ती हुई फ्लाइट में उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब उसमें कुछ यात्रियों के बीच जमकर फाइट हो गई, हालात ऐसे हो गए कि फ्लाइट में ही लात-घूंसे चलने लगे, एक क्रू मेंबर बीच-बचाव करने आता है, लेकिन विमान में मारपीट नहीं रुकवा पाता है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

read more: Facebook बंद करने जा रहा अपने ये ख़ास फीचर, यूजर्स को करना पड़ सकता है परेशानियों का सामना
Dutch News के मुताबिक, ये घटना ब्रिटेन के मैनचेस्टर से नीदरलैंड के एम्सटर्डम जा रही KLM Airline की फ्लाइट में हुई है। बताया गया कि फ्लाइट में किसी बात को लेकर दो गुटों के बीच झड़प हो गई, देखते ही देखते दोनों ओर से मुक्के और लात-घूंसे चलने लगे। इस झड़प में एक यात्री को काफी चोट आयी है।

read more: इन 3 चीजों में भरपूर मात्रा में पाया जाता है एंटीऑक्सीडेंट, अपनी डाइट में जरूर करें शामिल…
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे कुछ लोग एक-दूसरे के ऊपर मुक्के पर मुक्के बरसा रहे हैं, विमान से लोगों के चीखने-चिल्लाने की आवाजें भी आ रही हैं, इसी दौरान सुलह करवाने के लिए एक क्रू मेंबर आता है, लेकिन वो भी ज्यादा कुछ नहीं कर पाता।

read more: महिला ने चुपके से पार्टनर के कॉन्डोम में कर दिया छेद, महिला के खिलाफ चल रहा ‘चोरी’ का मामला
रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को Schiphol Airport पहुंचने के बाद झगड़ा करने वाले छह ब्रिटिश यात्रियों को अरेस्ट कर लिया गया, मामले में एयरपोर्ट के सिक्योरिटी इंचार्ज का कहना है कि उन्होंने जांच शुरू कर दी है, जांच पूरी होने के बाद एक्शन लिया जाएगा। विमान में लड़ाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

 
Flowers