Alert! सर्दियों में झेलनी होगी 'डबल महामारी', ठंड की दस्तक से ही पहले वैज्ञानिकों ने दी चेतावनी | A "twindemic" this fall? Fearing that flu and Covid-19 will surge together

Alert! सर्दियों में झेलनी होगी ‘डबल महामारी’, ठंड की दस्तक से ही पहले वैज्ञानिकों ने दी चेतावनी

Alert! सर्दियों में झेलनी होगी 'डबल महामारी', ठंड की दस्तक से ही पहले वैज्ञानिकों ने दी चेतावनी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:58 PM IST
,
Published Date: August 18, 2020 1:50 pm IST

न्यूयॉर्क: दुनियाभर में कोरोना के तेजी से बढ़ते आंकड़ों को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। हालात ऐसे हैं कि न्यूजीलैंड सहित कई अन्य देशों में कोरोना ने वापसी की है। संक्रमण के चलते बिगड़ते हालात के मद्देनजर वैज्ञानिकों ने डराने वाल संभावना जताई है। वैज्ञानिकों का कहना है कि सर्दियों में दुनिया को डबल महामारी के दौर से गुजरना पड़ेगा। वैज्ञानिकों के मुताबिक सर्दियों में लोगों को कोरोना के साथ-साथ सीजनल फ्लू भी तबाही मचाने के लिए तैयार है। इस स्थिति को वौज्ञानिक ‘ट्विनडेमिक’ कह रहे हैं।

Read More: माही कहां खेलेंगे अपना फेयरवेल मैच, सीएम सोरेन बोले- रांची में, VVS लक्ष्मण ने बताया इस जगह का नाम

विदेशी अखबार न्यूयार्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार सर्दियों में मौसमी बीमारी आम बात है, मौसमी फ्लू के चलते अस्पतालों के बेड मरीजों से भरे रहते हैं। लेकिन इन दिनों कोरोना संक्रमण चलते देश के अधिकतर अस्पतालों को कोविड 19 अस्पताल में कनवर्ट कर दिया गया है। वहीं, अस्पतालों में कोरोना संक्रमितों की भीढड़ इतनी है कि नए मरीजों को भर्ती करने के लिए प्रबंधन को सोचना पड़ रहा है। ऐसे में सीजनल फ्लू के मरीजों का इलाज कहां होगा?

Read More: प्लेटफार्म टिकट की कीमत बढ़कर 50 रुपए हुआ! कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा- ये हैं अच्छे दिन

दूसरा सवाल यह भी है कि कोरोना और सीजनल फ्लू के शुरुआती लक्षण भी एक जैसे हैं, ऐसे में अस्पतालों में भीड़ तो बढ़ेगी ही कन्फ्यूजन की स्थिति भी पैदा होने जा रही है। सीजनल फ्लू से बचने के लिए लोगों को ‘फ्लू शॉट’ दिए जाते थे, जो इस साल संभव नहीं है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक फ्लू के लक्षण भी- बुखार, सिरदर्द, कफ, गले में दर्द, बदन दर्द हैं। एक तो ये आसानी से कोविड-19 जैसा नज़र आता है साथ ही ये कोरोना संक्रमण के खतरे को कई गुना और बढ़ा देता है। फ्लू की चपेट में आए व्यक्ति के लिए कोरोना संक्रमण और घटक साबित हो सकता है।

Read More: शराब दुकान हटाने की मांग को लेकर सीएम हाउस पहुंची महिलाएं, सीएम हाउस के सामने किया विरोध प्रदर्शन

अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के डायरेक्टर रॉबर्ट रेडफील्ड का कहना है कि हम बड़ी कंपनियों से कह रहे हैं कि वे ‘फ्लू शॉट’ देने के लिए अभियान चलाएं। कम से कम उनके कर्मचारियों को ये उपलब्ध कराएं। सीडीसी हर साल अस्पतालों को 5 लाख डोज देती रही है, लेकिन इस साल आशंकाओं के मद्देनज़र 9.3 मिलियन फ्लू शॉट पहले ही ऑर्डर कर दिए गए हैं। अमेरिकी कोरोना एक्सपर्ट डॉक्टर एंथनी फाउची ने भी लोगों को फ्लू शॉट लेने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि इसके जरिए आप एक ही वक़्त पर सांस से जुड़ी दो बीमारियों में से एक के खतरे से तो आज़ाद हो जाएंगे।

Read More: गरीब पिता ने बेटियों की फीस के लिए मांगी मदद, सोनू सूद ने करा दिया एडमिशन, ट्वीट कर कहा बेटी बचाओ..बेटी पढ़ाओ

 
Flowers