न्यूयॉर्क: दुनियाभर में कोरोना के तेजी से बढ़ते आंकड़ों को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। हालात ऐसे हैं कि न्यूजीलैंड सहित कई अन्य देशों में कोरोना ने वापसी की है। संक्रमण के चलते बिगड़ते हालात के मद्देनजर वैज्ञानिकों ने डराने वाल संभावना जताई है। वैज्ञानिकों का कहना है कि सर्दियों में दुनिया को डबल महामारी के दौर से गुजरना पड़ेगा। वैज्ञानिकों के मुताबिक सर्दियों में लोगों को कोरोना के साथ-साथ सीजनल फ्लू भी तबाही मचाने के लिए तैयार है। इस स्थिति को वौज्ञानिक ‘ट्विनडेमिक’ कह रहे हैं।
विदेशी अखबार न्यूयार्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार सर्दियों में मौसमी बीमारी आम बात है, मौसमी फ्लू के चलते अस्पतालों के बेड मरीजों से भरे रहते हैं। लेकिन इन दिनों कोरोना संक्रमण चलते देश के अधिकतर अस्पतालों को कोविड 19 अस्पताल में कनवर्ट कर दिया गया है। वहीं, अस्पतालों में कोरोना संक्रमितों की भीढड़ इतनी है कि नए मरीजों को भर्ती करने के लिए प्रबंधन को सोचना पड़ रहा है। ऐसे में सीजनल फ्लू के मरीजों का इलाज कहां होगा?
दूसरा सवाल यह भी है कि कोरोना और सीजनल फ्लू के शुरुआती लक्षण भी एक जैसे हैं, ऐसे में अस्पतालों में भीड़ तो बढ़ेगी ही कन्फ्यूजन की स्थिति भी पैदा होने जा रही है। सीजनल फ्लू से बचने के लिए लोगों को ‘फ्लू शॉट’ दिए जाते थे, जो इस साल संभव नहीं है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक फ्लू के लक्षण भी- बुखार, सिरदर्द, कफ, गले में दर्द, बदन दर्द हैं। एक तो ये आसानी से कोविड-19 जैसा नज़र आता है साथ ही ये कोरोना संक्रमण के खतरे को कई गुना और बढ़ा देता है। फ्लू की चपेट में आए व्यक्ति के लिए कोरोना संक्रमण और घटक साबित हो सकता है।
A “twindemic”? During the Covid pandemic, getting the flu shot has never been more critical. But how to deliver it safely, with schools and workplaces closed? https://t.co/YTWMiDsrTa
— NYT Health (@NYTHealth) August 17, 2020
अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के डायरेक्टर रॉबर्ट रेडफील्ड का कहना है कि हम बड़ी कंपनियों से कह रहे हैं कि वे ‘फ्लू शॉट’ देने के लिए अभियान चलाएं। कम से कम उनके कर्मचारियों को ये उपलब्ध कराएं। सीडीसी हर साल अस्पतालों को 5 लाख डोज देती रही है, लेकिन इस साल आशंकाओं के मद्देनज़र 9.3 मिलियन फ्लू शॉट पहले ही ऑर्डर कर दिए गए हैं। अमेरिकी कोरोना एक्सपर्ट डॉक्टर एंथनी फाउची ने भी लोगों को फ्लू शॉट लेने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि इसके जरिए आप एक ही वक़्त पर सांस से जुड़ी दो बीमारियों में से एक के खतरे से तो आज़ाद हो जाएंगे।
PAK vs ZIM 1st ODI: बारिश ने कराई पाकिस्तान की…
8 hours ago