Helicopter Crash News : एक ओर जहां ब्राजील में विमान क्रेश की घटना सामने आई है तो वहीं दूसरी ओर तुर्की में एक हैलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। इस दर्दनाक हादसे में 4 लोगों ने अपना दम तोड़ दिया है। ये हादसा उस वक्त हुआ जब हेलीकॉप्टर उड़ान भर रहा था। बताया जा रहा है कि इसी दौरान एक बिल्डिंग से टकरा गया और क्रैश हो गया। यह हेलीकॉप्टर एक एयर एंबुलेंस था। हालांकि इसमें कोई मरीज मौजूद नहीं था।
Helicopter Crash News : एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि दक्षिण-पूर्वी तुर्किये में रविवार सुबह एक एम्बुलेंस हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिससे उसमें सवार सभी चार लोगों की मौत हो गई। अधिकारी के मुताबिक हेलीकॉप्टर में दो पायलट, एक चिकित्सक और एक स्वास्थ्यकर्मी सवार थे। सभी मुगला शहर से पड़ोसी प्रांत अंताल्या में एक मरीज को ले जाने के लिए उड़ान भर रहे थे।
Foggy tragedy: Eurocopter EC135 helicopter crashes while taking off in fog at the Mugla Training and Research Hospital in southwestern Turkey claiming the lives of 4 health care personnel.
The helicopter, which had been stationed in Muğla for official duties, was unable to take… pic.twitter.com/1TTJubgzoo— Stephen Mutoro (@smutoro) December 22, 2024
जानकारी मुताबिक, हेलीकॉप्टर मुगला शहर के अस्पताल की छत से घने कोहरे और कम दृश्यता वाली स्थिति में उड़ान भरकर एंटाल्या शहर की ओर जा रहा था। हालांकि इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फुटेज में हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने के कुछ मिनटों तक कोहरे में घुमते हुए दिखा। इसके बाद हेलीकॉप्टर अस्पताल से टकराने के बाद अस्पताल के पास एक खाली जमीन में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में 4 लोगों की मौत की खबर सामने आई है।
Dinga Dinga Virus: मरीजों को नाचने पर मजबूर कर रही…
10 hours agoPM Modi Leaves For Delhi From Kuwait: पीएम मोदी की…
13 hours ago