अमेरिका में कोरोना संक्रमण से बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 2600 लोगों की मौत | A record 2600 people died in the US in 24 hours due to corona infection

अमेरिका में कोरोना संक्रमण से बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 2600 लोगों की मौत

अमेरिका में कोरोना संक्रमण से बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 2600 लोगों की मौत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:51 PM IST, Published Date : April 16, 2020/4:59 am IST

न्यूयॉर्क। कोरोना वायरस के संक्रमण से अमेरिका में बीते 24 घंटे में 2600 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद यहां मौत का आंकड़ा 30 हजार को पार कर गया है। 

पढ़ें- इस देश के राष्ट्रपति का अजीबोगरीब दावा, कोरोना की दवा है वोडका, अब …

दुनियाभर में कोरोना वायरस की वजह से मौतों की संख्या एक लाख 27 हजार से ज्यादा हो गई है और 20 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। वहीं, चार लाख 86 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। इधर, अमेरिका ने डब्ल्यूएचओ की फंडिंग रोकने की घोषणा कर दी है। चीन ने इस पर गंभीर चिंता जताई है।

पढ़ें- UAE ने भी मांगी भारत से मदद, हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन देने पर जल्द फैसला करेगी …

जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय की रिपोर्ट के हवाले से जानकारी दी गई है कि यूनाइटेड स्टेट्स में बीते 24 घंटे में करीब 2600 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह अबतक की एक दिन में हुई सबसे अधिक मौतों की संख्या है।

पढ़ें- कोरोना संक्रमण के बीच भारत से 3 मिलियन यूनिट पेरासिटामोल खरीदेगा UK…

जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक, अमेरिका में अब तक कुल 30 हजार हजार 844 जान गई है। वहीं, देश में संक्रमण के अब तक छह लाख 38 हजार मामले सामने आ चुके हैं।