काठमांडू में सात तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया |

काठमांडू में सात तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया

काठमांडू में सात तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया

Edited By :  
Modified Date: January 7, 2025 / 08:12 AM IST
,
Published Date: January 7, 2025 8:12 am IST

(शिरीष बी प्रधान)

काठमांडू, सात जनवरी (भाषा) नेपाल की राजधानी काठमांडू में मंगलवार सुबह सात तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया। राष्ट्रीय भूकंप मापन केंद्र ने यह जानकारी दी।

देश की भूकंप निगरानी एजेंसी ने बताया कि भूकंप के झटके सुबह छह बजकर 50 मिनट पर महसूस किए गए, जिसका केंद्र चीन का डिंगी था।

भूकंप का असर पड़ोसी जिलों काभ्रेपलान्चोक और धाडिंग जिलों में भी महसूस किया गया। काठमांडू में भूकंप के झटकों के कारण घबराए लोग अपने अपने घरों से बाहर निकल आए।

हालांकि, भूकंप की वजह से अब तक किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

भाषा खारी सुरभि

सुरभि

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers