A huge fire broke out in the famous night club here

यहां के मशहूर नाइट क्लब में लगी भीषण आग, 16 की मौत, कई लोग जख्मी

यहां के मशहूर नाइट क्लब में लगी भीषण आग,16 की मौतः A huge fire broke out in the famous night club here

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:54 PM IST
,
Published Date: January 23, 2022 7:54 pm IST

याउंदे, 23 जनवरी (एपी) कैमरून की राजधानी याउंदे में एक लोकप्रिय नाइटक्लब में आग लग गई जिससे विस्फोट होने के कारण कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई। सरकारी अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

Read more :  जिलों में ध्वजारोहण के लिए मंत्रियों का नाम तय, जानिए कौन कहां करेंगे झंडा वंदन 

यह त्रासदी ऐसे समय हुई है जब देश महीनेभर चलने वाले ‘अफ्रीकन फुटबॉल कप ऑफ नेशंस टूर्नामेंट’ की मेजबानी कर रहा है जिसमें महाद्वीप के हजारों फुटबॉल खिलाड़ी, प्रशंसक और अधिकारी भाग ले रहे हैं। सरकार के प्रवक्ता रेने एम्मानुएल सादी ने कहा, “मृतकों और घायलों के नाम और राष्ट्रीयता की जानकारी के लिए अभी जांच चल रही है।”

Read more :  जमा हुए थे सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती मनाने, आपस में ही भिड़ गए नेता, जमकर हुई मारपीट

अधिकारियों ने कहा कि आग राजधानी के पड़ोस में स्थित बैस्तोस के नाइटक्लब में शुरू हुई और उस स्थान तक पहुंच गई जहां रसोई गैस रखी थी। सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया कि घायलों को याउंदे के एक अस्पताल में भर्ती किया गया है। कैमरून के राष्ट्रपति पॉल बिया ने एक बयान में सांत्वना प्रकट की और खिलाड़ियों को उनकी सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया।

 
Flowers