काठमांडू, नौ मार्च (भाषा) पुलिस ने रविवार को त्रिभुवन अंतररार्ष्ट्रीय हवाई अड्डे से एक चीनी नागरिक सहित दो लोगों को अवैध विदेशी मुद्रा ले जाते समय गिरफ्तार कर लिया ।
नेपाल पुलिस ने एक बुलेटिन में कहा कि 22 वर्षीय चीनी नागरिक मेई वेनहाओ को उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वह दुबई जाने वाली उड़ान पर चढ़ने वाला था। उसके पास से 10 लाख 42 हजार जापानी येन और 580 अमेरिकी डॉलर बरामद किए गए हैं।
इसी तरह नेपाली नागरिक सनीम राज को एयर इंडिया की उड़ान से दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले गिरफ्तार किया गया और उसके पास से 7,500 अमेरिकी डॉलर बरामद किए गए।
पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई के लिए उन्हें ललितपुर के पुलचौक स्थित राजस्व जांच विभाग को सौंप दिया है।
भाषा योगेश रंजन
रंजन
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)