Nine people, including musician Hernandez, killed as a plane crashes in Dominican Republic

डोमिनिकन गणराज्य में विमान दुर्घटनाग्रस्त, संगीतकार हर्नांडेज़ सहित 9 लोगों की मौत

Nine people, including musician Hernandez, killed as a plane crashes in Dominican Republic डोमिनिकन गणराज्य में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त, संगीतकार हर्नांडेज़ सहित नौ लोगों की मौत

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:37 PM IST
,
Published Date: December 16, 2021 11:00 am IST

plane crashes in Dominican Republic:  सेंटो डोमिंगो, 16 दिसंबर (एपी) डोमिनिकन गणराज्य में एक छोटा विमान उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद ही बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे उसमें सवार सभी नौ लोगों की मौत हो गई। प्यूर्टो रिको के संगीतकार जोस एंजेल हर्नांडेज़ की भी दुर्घटना में जान चली गई।

पढ़ें- बीजेपी के 2 पूर्व मंत्री और पूर्व विधायकों का मौन धरना, एक ही मकान के पते पर बने थे 250 वोटर कार्ड

विमानन कम्पनी ‘हेलिडोसा एविएशन ग्रुप’ ने ट्वीट किया कि ‘गल्फस्ट्रीम’ विमान में चालक दल के दो सदस्य और सात यात्री सवार थे। कम्पनी ने बताया कि विमान ने एल हिगुएरो हवाई अड्डे से मियामी के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन कुछ मिनट बाद ही डोमिनिकन गणराज्य की राजधानी सेंटो डोमिंगो में लास अमेरिकास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने की कोशिश में वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

पढ़ें- पाकिस्तान पर विजय के 50 साल, शहीदों को प्रधानमंत्री मोदी का नमन

कम्पनी ने इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी कि आखिर पायलट ने विमान कुछ ही मिनट बाद उतारने का फैसला क्यों किया या दुर्घटना किस कारण हुई।

पढ़ेें- पाकिस्तान पर विजय के 50 साल, शहीदों को प्रधानमंत्री मोदी का नमन

हादसे के बाद हवाई अड्डे को बंद कर दिया गया और कई उड़ानें रद्द की गईं। हादसे में प्यूर्टो रिको के संगीतकार जोस एंजेल हर्नांडेज़ (38) की भी जान चली गई। हर्नांडेज़ ने ‘‘ते बोते’’ जैसे कई लैटिन गीत बनाए।

पढ़ें- लड़कियों की शादी की न्यूनतम उम्र 18 से बढ़ाकर 21 साल होगी, मोदी कैबिनेट ने दी मंजूरी

इनके अलावा उन्होंने ‘ला जीपेटा’, ‘वाओ रिमिक्स’ जैसे गीत भी बनाए। ‘हेलिडोसा एविएशन ग्रुप’ ने बताया कि हर्नांडेज़ अपने छह रिश्तेदारों और सहकर्मियों के साथ विमान में यात्रा कर रहे थे।

 

 
Flowers