कोलंबिया में शांति वार्ता नाकाम होने के बाद हमले में 80 लोगों की मौत: अधिकारी |

कोलंबिया में शांति वार्ता नाकाम होने के बाद हमले में 80 लोगों की मौत: अधिकारी

कोलंबिया में शांति वार्ता नाकाम होने के बाद हमले में 80 लोगों की मौत: अधिकारी

Edited By :  
Modified Date: January 20, 2025 / 12:43 AM IST
,
Published Date: January 20, 2025 12:43 am IST

बोगोटा (कोलंबिया), 19 जनवरी (एपी) कोलंबिया में विद्रोही गुट ‘नेशनल लिबरेशन आर्मी’ के साथ शांति वार्ता की कोशिशें नाकाम होने के बाद देश के पूर्वोत्तर क्षेत्र में 80 से अधिक लोग मारे गए हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

हमलों में अधिकतर लोग नॉर्थ सेंटेंडर में मारे गए हैं। क्षेत्र के गवर्नर विलियम विलमिजर के अनुसार, 20 अन्य लोग घायल हुए हैं।

सरकार की लोकपाल एजेंसी द्वारा शनिवार देर रात जारी रिपोर्ट के अनुसार, हताहत हुए लोगों में समुदाय के नेता कार्मेलो गुएरेरो और सात लोग शामिल हैं, जो शांति समझौते पर हस्ताक्षर करना चाहते थे।

अधिकारियों ने कहा कि हमले वेनेजुएला की सीमा के पास कैटाटुम्बो क्षेत्र में स्थित कई शहरों में हुए, जिसमें शांति वार्ता का हिस्सा रहे कम से कम तीन लोगों का अपहरण कर लिया गया।

हजारों लोग इस क्षेत्र से पलायन कर रहे हैं, कुछ लोग पास के पर्वतीय इलाकों में छिपे हुए हैं या सरकारी आश्रय स्थलों में पहुंचे हैं।

यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब कोलंबिया ने शुक्रवार को नेशनल लिबरेशन आर्मी (ईएलएन) के साथ शांति वार्ता स्थगित कर दी थी। कोलंबिया की सरकार ने मांग की है कि ईएलएन हमले बंद कर दे तथा अधिकारियों को क्षेत्र में प्रवेश करने तथा मानवीय सहायता प्रदान करने दे।

ईएलएन का कैटाटुम्बो में कोलंबिया के रिवॉल्यूशनरी आर्म्ड फोर्सेज (एफएआरसी) के पूर्व सदस्यों के साथ टकराव जारी है। एफएआरसी एक गुरिल्ला समूह है, जो 2016 में कोलंबिया सरकार के साथ शांति समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद विघटित हो गया था।

एपी आशीष अमित

अमित

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers