72 people killed in land dispute in western Congo

मामूली बात को लेकर इस गांव में खूनी खेल, हथियारबंद लोगों ने 72 लोगों को सुला दी मौत की नींद, गलियों में बिखरी पड़ी लाशें

मामूली बात को लेकर इस गांव में खूनी खेल, हथियारबंद लोगों ने 72 लोगों को सुला दी मौत की नींद, 72 people killed in land dispute in western Congo

Edited By :   Modified Date:  July 17, 2024 / 07:48 AM IST, Published Date : July 17, 2024/7:38 am IST

किंशासा(एपी): 72 people killed in western Congo पश्चिमी कांगो में एक गांव पर हथियारबंद लोगों के हमले में नौ सैनिकों और एक सैनिक की पत्नी सहित कम से कम 72 लोगों की मौत हो गई। स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शनिवार को राजधानी किंशासा के पूरब में लगभग 100 किलोमीटर (60 मील) दूर किन्सेले गांव में यह हमला हुआ।

Read More : MP Weather News: मध्यप्रदेश में नहीं थम रहा बारिश का सिलसिला, इन जिलों में आज भी जमकर बरसेंगे बदरा, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

72 people killed in western Congo किन्सेले क्वामाउथ क्षेत्र में है जहां टेके और याका समुदायों के बीच दो वर्षों से संघर्ष चल रहा है। इस संघर्ष के कारण सैकड़ों नागरिक मारे जा चुके हैं। किन्सेले गांव पर हमला करने वाले लोग मोबोंडो मिलिशिया के सदस्य थे, जो स्वयं को याका समुदाय की रक्षा करने वाला बताते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां जमीन  को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है।

Read More : Reorganization of Niti Aayog: नीति आयोग का किया पुनर्गठन, ये नेता होंगे अध्यक्ष, TDP-JDU कोटे के इन मंत्रियों को भी मिली जगह 

संयुक्त राष्ट्र द्वारा वित्तपोषित रेडियो ‘ओकापी’ को बताया कि शनिवार के हमले में मरने वालों में नौ सैनिक और एक सैनिक की पत्नी शामिल हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp