एलजीबीटीक्यू के प्रति समर्थन दर्शाने वाले कपड़ों के लिए 70 वर्षीय भारतीय पर जुर्माना |

एलजीबीटीक्यू के प्रति समर्थन दर्शाने वाले कपड़ों के लिए 70 वर्षीय भारतीय पर जुर्माना

एलजीबीटीक्यू के प्रति समर्थन दर्शाने वाले कपड़ों के लिए 70 वर्षीय भारतीय पर जुर्माना

Edited By :  
Modified Date: October 7, 2024 / 10:30 PM IST
,
Published Date: October 7, 2024 10:30 pm IST

सिंगापुर, सात अक्टूबर (भाषा) मलेशिया की एक अदालत ने सोमवार को 70 वर्षीय एक भारतीय व्यक्ति पर अश्लीलता के लिए 1,000 अमेरिकी डॉलर से अधिक का जुर्माना लगाया।

उसने एलजीबीटीक्यू समुदाय के प्रति समर्थन दर्शाने वाले कपड़े पहनकर सेरीब्रल पाल्सी (मस्तिष्क पक्षाघात) से पीड़ित बच्चों के लिए धन जुटाने के एक कार्यक्रम में भाग लिया था।

सत्यनारायण प्रसाद पापोली और ताइवान के 66 वर्षीय आर्थर वांग पर जोहोर के ‘स्पास्टिक चिल्ड्रन एसोसिएशन’ के लिए धन जुटाने के वास्ते आयोजित दौड़ में अनुचित पोशाक पहनने के लिए 1,168 अमेरिकी डॉलर का जुर्माना लगाया गया।

पूर्व वकील पापोली ने माफी मांगते हुए जुर्माना कम करने का अनुरोध किया।

उन्होंने और अनुरोध किया कि जुर्माना इस आधार पर कम किया जाए कि वह पहले से ही 70 वर्ष के हैं, उनकी पत्नी चिकित्सक हैं और वह यहां एक परोपकार के कार्यक्रम में भाग लेने आए हैं।

मीडिया में प्रकाशित खबरों के अनुसार, मलेशिया में एलजीबीटीक्यू गतिविधियों को अस्वीकार कर दिया गया है।

पापोली और वांग ने जोहोर अदालत में सार्वजनिक रूप से अश्लील कृत्य करने के आरोपों को स्वीकार किया।

इसके तहत दोषी पाए जाने पर अधिकतम तीन महीने की कैद या जुर्माना या दोनों का प्रावधान है।

उन्हें शनिवार को एक अन्य स्थानीय प्रतिभागी के साथ दौड़ के दौरान संदिग्ध भद्दा और अभद्र व्यवहार के लिए एक होटल में हिरासत में लिया गया था।

वांग (जो एक सेवानिवृत्त और कार्यकर्ता हैं) ने इस आधार पर सजा कम करने की अपील की कि वह देश की संस्कृति से परिचित नहीं थे और उसे पूरी तरह से नहीं समझते थे।

उन्होंने कहा, ‘मैं इस गलती के लिए मलेशिया की सरकार और जनता से माफी मांगता हूं, जिससे देश की जनता को ठेस पहुंची है और वादा करता हूं कि मैं ऐसी गलती दोबारा नहीं करूंगा।’

भाषा

शुभम दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)