सूडान के दारफुर क्षेत्र में अस्पताल पर हमले में 70 लोगों की मौत: डब्ल्यूएचओ |

सूडान के दारफुर क्षेत्र में अस्पताल पर हमले में 70 लोगों की मौत: डब्ल्यूएचओ

सूडान के दारफुर क्षेत्र में अस्पताल पर हमले में 70 लोगों की मौत: डब्ल्यूएचओ

Edited By :  
Modified Date: January 26, 2025 / 10:41 AM IST
,
Published Date: January 26, 2025 10:41 am IST

दुबई, 26 जनवरी (एपी) सूडान के अल फशर शहर में एक अस्पताल पर हुए हमले में 70 लोगों की मौत हो गई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रमुख ने रविवार को यह जानकारी दी।

डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस एडनोम घेब्रेयेसस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट के जरिए यह आंकड़ा पेश किया।

उत्तरी दारफुर प्रांत की राजधानी में अधिकारियों और अन्य लोगों ने भी शनिवार को इसी तरह के आंकड़े का हवाला दिया था, लेकिन घेब्रेयसस हताहतों की संख्या की जानकारी देने वाले पहले अंतरराष्ट्रीय स्रोत हैं।

घेब्रेयेसस ने लिखा, ‘‘सूडान के अल फशर में सऊदी अस्पताल पर हुए भयावह हमले में 19 मरीज घायल हो गए और 70 लोगों की मौत हो गई।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमले के समय अस्पताल में मरीजों की भीड़ थी।’’

उन्होंने यह नहीं बताया कि हमला किसने किया, लेकिन स्थानीय अधिकारियों ने इसके लिए विद्रोही ‘रैपिड सपोर्ट फोर्स’ (आरएसएफ) को दोषी ठहराया है। आरएसएफ ने इस हमले की फिलहाल जिम्मेदारी नहीं ली है।

एपी सिम्मी प्रशांत

प्रशांत

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers