6.2 तीव्रता की भूकंप के झटकों से कांप गई धरती.. घर और इमारत तबाह.. कई लोगों के घायल होने की खबर

6.2 तीव्रता की भूकंप के झटकों से कांप गई धरती.. घर और इमारत तबाह.. कई लोगों के घायल होने की खबर

इंडोनेशिया के पश्चिमी इलाके में 6.2 तीव्रता का भूकंप, कई लोग घायल

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:45 PM IST
Published Date: February 25, 2022 12:04 pm IST

जकार्ता, 25 फरवरी (एपी) इंडोनेशिया के सुमात्रा द्वीप के तटीय इलाकों में शुक्रवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप के यह झटके मलेशिया और सिंगापुर में भी महसूस किए गए। भूकंप के कारण इमारतों को नुकसान पहुंचा है और कई लोगों के घायल होने की सूचना है।

पढ़ें- साइकिल सवार पर गिरा रूसी तोप का गोला.. खौफनाक मंजर का वीडियो देख दहल जाएंगे

अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग के मुताबिक, रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गई। भूकंप का केंद्र पश्चिम सुमात्रा प्रांत के पहाड़ी शहर बुकिटिंग्गी के उत्तर-उत्तर पश्चिम में 66 किलोमीटर दूर 12 किलोमीटर की गहराई पर था।

पढ़ें- यूक्रेन में फंसे हैं इस राज्य के 1200 छात्र, मंत्री ने पीएम मोदी से की वापसी का प्रबंध करने की अपील

इंडोनेशिया की मौसम एवं जलवायु विज्ञान और भूभौतिकीय एजेंसी की प्रमुख द्विकोरिता कर्णावती ने कहा कि भूकंप के कारण सुनामी का कोई खतरा नहीं है, लेकिन उन्होंने भूकंप के बाद और झटकों की चेतावनी दी है। टेलीविज़न की खबरों में पश्चिमी सुमात्रा प्रांत की राजधानी पडांग में सड़कों पर घबरा कर भागते हुए लोगों को दिखाया गया। पश्चिम पासामन जिले के एक अस्पताल से मरीजों को बाहर निकालते हुए भी दिखाया गया।

पढ़ें- ट्रक-कार की भिड़ंत में कार सवार नवविवाहित दंपत्ति की मौत, हादसा देख कांप गई रूह

पड़ोसी देश मलेशिया और सिंगापुर में भी लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए। सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में दिखाया गया है कि कुआलालम्पुर में गगनचुंबी इमारतों के कुछ सेकंड तक हिलने के बाद निवासी सड़कों पर इकट्ठा हो गए।

पढ़ें- ऑटो में बैठ Taarak Mehta की ये एक्ट्रेस ने उतार दिए कपड़े.. हाल ही में ‘ब्रेकअप सेक्स’ का किया था दावा

चश्मदीदों ने अपने दरवाजे और कुर्सियों को हिलते हुए और दीवारों पर लगी तस्वीरों और पेंटिंग्स को भी हिलते हुए देखा। पश्चिमी पासामन के जिला प्रमुख हमसुआर्डी ने कहा कि शुक्रवार को आए भूकंप से दर्जनों मकानों और इमारतों को क्षति पहुंची और कई लोग घायल हो गए, लेकिन किसी के मारे जाने की खबर नहीं है।