5GB free internet to every mobile user in Bangladesh
5GB free internet to every mobile user in Bangladesh: ढाका: बांग्लादेश में आरक्षण को लेकर पिछले 15 दिनों से हिंसक प्रदर्शन जारी था। इसे लेकर देशभर में प्रदर्शनकारियों ने जमकर बवाल काटा। सरकार के विरोध में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हुए जिसमें 100 से ज्यादा लोगों की मौतें भी हुई। इस उत्पात को देखते हुए बांग्लादेश की सरकार ने किसी भी तरफ के अफवाह और भ्रामक ख़बरों को प्रसारित नहीं किये जाने के मकसद से इंटरनेट सेवा बाधित कर दिया था। हालांकि दावा यह भी किया गया कि आगजनी की वजह से इंटरनेट सेवा को नुकसान पहुंचा है जिस वजह से सेवाओं में समस्या आई हैं।
वही अब बांग्लादेश में हालात सामान्य होने लगे है और इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई है। बांग्लादेश के आईटी मंत्री जुनैद अहमद पलक ने कहा कि सभी मोबाइल यूजर्स को बहाल कनेक्टिविटी के लिए एक संकेत के रूप में तीन दिनों के लिए 5GB मुफ्त इंटरनेट मिलेगा। स्थानीय समयानुसार लगभग 3:00 बजे इंटरनेट से बैन हटाया गया है। रॉबी, ग्रामीणफोन और बांग्लालिंक समेत विभिन्न टेलीकॉम ऑपरेटरों ने भी इस बात की जानकारी दी है।
Read More: CG News: रिटायर्ड अधिकारी पर पोर्न वीडियो अपलोड करने का आरोप, ठगों ने लूट लिए 54 लाख रुपए
5GB free internet to every mobile user in Bangladesh: बांग्लादेश में कोटा सिस्टम के खिलाफ विरोध-प्रदर्शनों के बीच शेख हसीना सरकार ने सार्वजनिक संपत्तियों को बचाने के लिए शूट-एट-साइट का आदेश दिया। मसलन, शेख हसीना सरकार ने कर्फ्यू के बीच प्रशासन से देखते ही गोली मारने का आदेश जारी किया। विरोध-प्रदर्शनों के बीच 100 से ज्यादा लोगों की जान गई। हालांकि, मौतों को लेकर सरकार के पास कोई आधिकारिक आंकड़ा नहीं है।