53 dead bodies found in truck : नई दिल्ली। अमेरिका में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन वहां गोलीबारी-चाकूबाजी और मर्डर जैसी घटनाएं सामने आती रहती हैं। हाला ही में अमेरिका के टेक्सास शहर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां शाम के समय एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में दर्जनों प्रवासियों के शव पाए गए हैं। मृत लाशों के पाए जाने के बाद ट्रक चालक ने भागने की कोशिश की।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
हालांकि इस मामले में दो अन्य लोगों के साथ चालक को हिरासत में लिया गया है। बताया जा रहा है कि ये लोग सैन एंटोनियो में ऑटो निस्तारण यार्ड के पास सोमवार को मिले ट्रक में मौजूद 67 लोगों में से थे। मेक्सिको के नेशनल इमिग्रेशन इंस्टीट्यूट के प्रमुख फ्रांसिस्को गार्डुनो ने कहा कि पीड़ितों में मेक्सिको के 27, होंडुरास के 14, ग्वातेमाला के सात और अल सल्वाडोर के दो लोग शामिल हैं।
जेनिफर लोपेज और बेन एफ्लेक के बीच तलाक को लेकर…
2 hours ago