504 people sentenced to death: ईरान। ईरान देश में जारी प्रदर्शनों के बीच एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार, ईरान में इस साल 500 से ज्यादा लोगों को मौत की सजा दी गई। पिछले पांच सालों में साल 2022 का आंकड़ा सबसे ज्यादा है।
नार्वे बेस्ड ग्रुप ईरान ह्यूमन राइट्स (IHR) ने यह आंकड़ा जारी किया है। आईएचआर ने बताया कि ईरान में साल 2022 में अभी तक कम से कम 504 लोगों को मौत की सजा दी जा चुकी है। इनमें चार लोग तो ऐसे हैं जिन्हें बीते रविवार ही यह सजा दी गई है। चारों लोगों पर इजरायल के लिए जासूसी करने का आरोप था।
Oltre 500 esecuzioni nel 2022 in Iran; 4 uomini giustiziati per "collaborazione con Israele".https://t.co/oc7d1HZQmj
— Iran Human Rights (IHR NGO) (@IHRights) December 5, 2022
Read more: Sonam Kapoor ने रेड कलर के गाउन में प्लॉन्ट किया कर्वी फिगर
504 people sentenced to death: आईएचआर डायरेक्टर महमूद अमीरे मोघहद्दम के मुताबिक इन सभी लोगों को बिना किसी कानूनी प्रक्रिया के ही सजा-ए-मौत दे दी गई है। साथ ही इन लोगों को अपना पक्ष रखने का मौका भी नहीं दिया गया। सजा-ए-मौत देकर ईरान सरकार ने डर का माहौल बनाने और प्रदर्शन में शामिल लोगों का ध्यान बांटने की कोशिश की है।
मीठे पानी में पाए जाने वाले एक चौथाई जीवों के…
11 hours agoयूक्रेन ने रूस के एक प्रमुख सैन्य ईंधन डिपो पर…
11 hours ago