504 people sentenced to death in Iran

यहां 500 से अधिक लोगों को दी गई मौत की सजा, Human Rights की रिपोर्ट का बड़ा खुलासा

504 people sentenced to death in Iran रिपोर्ट के अनुसार, ईरान में इस साल 500 से ज्यादा लोगों को मौत की सजा दी गई।

Edited By :  
Modified Date: December 6, 2022 / 06:25 PM IST
,
Published Date: December 6, 2022 6:25 pm IST

504 people sentenced to death: ईरान। ईरान देश में जारी प्रदर्शनों के बीच एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार, ईरान में इस साल 500 से ज्यादा लोगों को मौत की सजा दी गई। पिछले पांच सालों में साल 2022 का आंकड़ा सबसे ज्यादा है।

Read more: दो शादियों के बावजूद युवक पर चढ़ा प्यार का बुखार, नाबालिग प्रेमिका के साथ कर दिया ऐसा कांड, पहुंच गया अस्पताल 

नार्वे बेस्ड ग्रुप ईरान ह्यूमन राइट्स (IHR) ने यह आंकड़ा जारी किया है। आईएचआर ने बताया कि ईरान में साल 2022 में अभी तक कम से कम 504 लोगों को मौत की सजा दी जा चुकी है। इनमें चार लोग तो ऐसे हैं जिन्हें बीते रविवार ही यह सजा दी गई है। चारों लोगों पर इजरायल के लिए जासूसी करने का आरोप था।

Read more: Sonam Kapoor ने रेड कलर के गाउन में प्लॉन्ट किया कर्वी फिगर 

504 people sentenced to death: आईएचआर डायरेक्टर महमूद अमीरे मोघहद्दम के मुताबिक इन सभी लोगों को बिना किसी कानूनी प्रक्रिया के ही सजा-ए-मौत दे दी गई है। साथ ही इन लोगों को अपना पक्ष रखने का मौका भी नहीं दिया गया। सजा-ए-मौत देकर ईरान सरकार ने डर का माहौल बनाने और प्रदर्शन में शामिल लोगों का ध्यान बांटने की कोशिश की है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers